Homeमनोरंजननिया शर्मा ने शानदार तरीके से मनाया मॉम का बर्थडे, मां...

निया शर्मा ने शानदार तरीके से मनाया मॉम का बर्थडे, मां का स्टनिंग अंदाज देख चौंके फैंस

मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा अपनी मां को उनके खास दिन पर फैंसी बर्थडे ब्रंच पर ले गईं। स्टाइलिश मां-बेटी की यह जोड़ी शहर में बाहर निकलते समय शानदार ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरों का एक एल्बम पोस्ट किया है। केक काटने से लेकर शानदार दावत और अकेले फोटो खिंचवाने तक, उनकी इंस्टा पोस्ट में सब कुछ था।

निया शर्मा अपनी मां के काफी नजदीक हैं और उनकी इन तस्वीरों में दोनों के बीच का अटूट प्यार दिखाई पड़ता है। इससे पहले, निया शर्मा ने तेजी से आगे बढ़ रहे मनोरंजन उद्योग में सार्थक दोस्ती बनाने की कठिनाइयों के बारे में बात की थी। अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उनके करियर के दौरान ऐसा समय भी आया जब उन्हें काम की वजह से कई बार किसी के साथ समय बिताना मुश्किल हो जाता है।

 

निया शर्मा ने कहा, “मैंने हमेशा आत्मनिर्भर और स्वतंत्र होने में विश्वास किया है। चाहे जीवन के बड़े फैसले लेने हों या दैनिक दिनचर्या को बनाए रखना हो – मैं खुद पर बहुत अधिक निर्भर हूं। टीम वर्क या दोस्तों की संगति से दूर नहीं होना। लेकिन, आज के समय में अभिनेता केवल एक सेट से दूसरे सेट पर चक्कर लगा रहे हैं, ऐसे समय में साथी और दोस्त ढूंढना लगभग मुश्किल है।” निया शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर समय बिताना और फिल्में देखना पसंद है, लेकिन वह अपने स्क्रीन टाइम पर नजर रखती हैं।

उन्होंने बताया, “ऐसे समय में मनोरंजन के अन्य तरीके वास्तव में मददगार साबित होते हैं। हम एक बेहतरीन समय में जी रहे हैं, जहां मनोरंजन सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं है। आज, हमारे पास कई तरह की सामग्री और विकल्प उपलब्ध हैं। कॉन्सर्ट, थीम पार्क, ऑडियो सीरीज से लेकर स्टैंड-अप शो तक – चुनने के लिए बहुत कुछ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version