HomeमनोरंजनNCW का रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को समन, कॉन्ट्रोवर्सियल जोक के बाद बढ़ी...

NCW का रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को समन, कॉन्ट्रोवर्सियल जोक के बाद बढ़ी मुश्किलें; 17 फरवरी को सुनवाई

मुंबई: समय रैना के शो में पेरेंट्स पर किए गए अश्लील कमेंट को लेकर यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अश्लीलता फैलाने के आरोप में समय , रणवीर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया। शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) मुंबई ने दर्ज करवाया है। 

एडवोकेट अली कासिफ खान देशमुख ने कहा, “ यूट्यूब पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो चलता है और इस शो में काफी गंदगी देखने को मिली। शो में समय रैना, अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष समेत अन्य लोग महिलाओं पर अभद्र कमेंट के साथ गाली-गलौज करते हैं। इस शो को युवा और बच्चे भी देखते हैं, जिन पर इसका गलत असर पड़ता है।“

उन्होंने आगे कहा, “ इन्होंने माता-पिता को भी नहीं छोड़ा और उन पर अश्लील कमेंट पास किए। हमने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में रणवीर, समय, अपूर्वा, आशीष के साथ ही ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं के खिलाफ भी शिकायत फाइल की है। हमें जल्द ही कोई डेट मिल जाएगी। हमने कोर्ट से डिमांड किया है कि इस पर एक्शन लें।“

यूट्यूब चैनल ‘इंडियाज गॉट लेटेंट होगा बंद?

बता दें, भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर रणवीर इलाहाबादिया के किए गए अश्लील जोक्स को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर प्रतिबंध लगाने और इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एसोसिएशन की मांग है, “यूट्यूब चैनल ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए और इससे जुड़े सभी लोगों को भविष्य में कोई भी यूट्यूब चैनल बनाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यूट्यूब इंडिया को इस तरह की हानिकारक कंटेंट की अनुमति देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और स्ट्रिक्ट कंटेंट रेगुलेशन लागू करने के साथ डिजिटल कंटेंट के लिए सख्त सेंसरशिप कानून बनाना चाहिए।“

इन सभी पर केस दर्ज

शिकायत पत्र में लिखा है, “यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कंटेंट की हम कड़ी निंदा करते हैं। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष ने शो में माता-पिता और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ कमेंट करने के साथ अपमानजनक भाषा के नैतिक सीमाओं को पार किया है, जो किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य है। यह स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर पैसा कमाने का गंदा जरिया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्कर्स एसोसिएशन आधिकारिक तौर पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का बहिष्कार करता है। हम सभी अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों से आग्रह करते हैं कि वे इस शो में शामिल व्यक्तियों, जिसमें समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा समेत अन्य के साथ किसी भी तरह का काम ना करें और इन्हें बैन करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version