Homeभारतसड़कों पर रोकी जाए नमाज...; भाजपा विधायक करनैल सिंह ने पुलिस कमिश्नर...

सड़कों पर रोकी जाए नमाज…; भाजपा विधायक करनैल सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली की शकूर बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी, जिसमें भाजपा विधायक ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर ऐतराज जताया है।  करनैल सिंह ने कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होती है, जिससे लोगों को असुविधा होती है। हम सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित न हो।

करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी में लिखा, “आपका ध्यान एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। हमारे शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होता है, जिससे आम जनता को असुविधा होती है। कई बार, इस कारण से एम्बुलेंस, स्कूल बसें और अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित होती हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हम सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित नहीं हो। आपसे निवेदन है कि प्रशासन इस विषय में आवश्यक कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि धार्मिक गतिविधियां निर्धारित स्थानों और निजी परिसरों में ही आयोजित की जाएं। उम्मीद है कि आप इस विषय को गंभीरता से लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।”

मौलाना साजिद रशीदी ने जताया ऐतराज

वहीं, भाजपा विधायक करनैल सिंह के बयान पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मौलाना साजिद रशीदी ने ऐतराज जताया है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि देश के अंदर नफरती बयान की बाढ़ सी आई है। हर कोई इस्लाम और मुसलमान के खिलाफ बयान देकर रातों-रात हिट होना चाहता है। सड़कों पर जगराते और कावड़ यात्रा निकाली जाती है। लेकिन, मुस्लिम समाज ने कभी मना नहीं किया। ईद साल में एक बार आती है, क्यों ऐसे बयान देकर देश में आग लगाना चाहते हैं। मौलाना साजिद रशीदी ने लोगों से अपील की कि सभी एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करें। ये लोग नफरत फैलाते रहेंगे, हमें मोहब्बत का पैगाम देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version