Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजन'विवादित टिप्पणी' मामले में कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन...

‘विवादित टिप्पणी’ मामले में कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन ने बताया समय की बर्बादी

मुंबईः पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मामले में सोमवार मुंबई पुलिस कामरा के दादर स्थित आवास पर पहुंची। हालांकि कामेडियन उस वक्त घर पर नहीं थे। इस घटना के बाद कामरा ने एक्स पर पुलिस के इस कदम की आलोचना की और इसे समय की बर्बादी बताया। 

कामरा ने पोस्ट में लिखा- ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रहा हूं, आपके (पुलिस) समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।’

मुंबई पुलिस के अनुसार, कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक शिकायत जलगांव की मेयर द्वारा, जबकि दो अन्य नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई हैं।

तीन बार समन जारी कर चुकी है मुंबई पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस अब तक कामरा को तीन बार समन जारी कर चुकी है, जिनमें दूसरा समन 24 मार्च को भेजा गया था। हालांकि, अब तक उन्होंने पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है।

27 मार्च को, पुलिस ने एक बार फिर कामरा को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया। यह तीसरा समन था, क्योंकि वह पहले दो समनों पर हाजिर नहीं हुए थे।

इस बीच, मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कामरा को उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के मामले में अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। जस्टिस सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ यह राहत दी, जो 7 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी।

कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी हालिया व्यंग्यात्मक टिप्पणी के बाद उन्हें कई धमकियां मिल रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

कुणाल कामरा ने एक लोकप्रिय हिंदी गाने का पैरोडी वर्जन तैयार किया था, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा था। इस व्यंग्यात्मक प्रस्तुति में उन्होंने 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट का जिक्र किया था, जब शिंदे के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी। फरवरी में रिकॉर्ड किया गया यह शो ‘नया भारत’ 23 मार्च को कामरा के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ, जिसके बाद शिवसैनिकों ने इस पर कड़ा विरोध जताया।

शिवसेना नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा करते हुए उनसे बिना शर्त माफी की मांग की। विवाद बढ़कर हिंसा तक पहुंच गया, जब शिंदे गुट की युवा सेना (युवा शिवसेना) ने उस कॉमेडी स्थल ‘हैबिटैट’ पर तोड़फोड़ की, जहां यह शो फिल्माया गया था।

बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पहले भी कई बार टकराव के बावजूद, कामरा ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है, लेकिन पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही है।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक मंच होता है, जहां विभिन्न प्रकार के शो आयोजित किए जाते हैं। ‘हैबिटैट’ (या कोई भी अन्य स्थान) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसे यह तय करने का अधिकार है कि मैं क्या कहूं या करूं। किसी राजनीतिक दल का भी इस पर नियंत्रण नहीं हो सकता। किसी कॉमेडियन के शब्दों को लेकर किसी वेन्यू पर हमला करना उतना ही बेतुका है, जितना कि टमाटर से लदे ट्रक को पलटना, क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया।”

गुरुवार को कामरा ने मुख्यधारा की मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने मीडिया को “गिद्ध” करार देते हुए आरोप लगाया कि यह सत्तारूढ़ दल की मुखपत्र की तरह काम कर रहा है, गलत जानकारी फैला रहा है और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा