Homeभारतमुंबई: 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जाली दस्तावेज बरामद

मुंबई: 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जाली दस्तावेज बरामद

मुंबई: देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रहने के आरोप में 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

घाटकोपर पुलिस के अनुसार, शहर में अवैध रूप से रहने के आरोप में 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके दस्तावेजों की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वे बिना किसी उचित अनुमति के लंबे समय से मुंबई में रह रहे थे। इसके अलावा, उनके पास से जाली दस्तावेज भी मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान 12 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया, जिसमें कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। जांच के बाद पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रोहिमा शहाबुद्दीन खान (49), शकील कादिर शेख (30), रुखसाना शकील शेख (35), वहीदुल फैजल खान (41), जैस्मीन वहीदुल खान (38), सिमरन वहीदुल खान (20), हसन अब्दुल रशीद खान (65), अब्दुल अजीज रशीद शेख (55) के रूप में की है। जबकि, बाकि नाबालिग बच्चे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि कुल 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नेटवर्क का पता लगाने और बड़े इमिग्रेशन रैकेट से संभावित संबंधों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version