HomeरोजगारMPSC में असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

MPSC में असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

मुंबईः महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 20 मई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख नौ जून है।

यह ए-ग्रेड भर्ती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी नौ जून ही है। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

भारतीय स्टेट बैंक के चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 जून तय की गई है। इसके साथ ही चालान के माध्यम से यह शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 12 जून है। 

क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?

असिस्टेंट कमिश्नर की यह भर्ती एनिमल हस्बैंडरी ग्रुप-ए के पदों के लिए निकाली गई है। ऐसे में अगर ए-ग्रेड की सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह सुनहरा अवसर है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस की डिग्री अनिवार्य है। 

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष रखी गई है। वहीं,अधिकतम आयु 38 वर्ष तय की गई है। हालांकि, एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुछ विशेष छूट दी गई है। इसके तहत एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल व ओबीसी अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट दी जाती है। 

वहीं, भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। 

कैसे करें आवेदन? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट MPSC.GOV.IN पर विजिट करें। इसके बाद संबंधित लिंक पर जाएं। फिर रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। 

फोटो और सिग्नेचर को सही फॉर्मेट में रखकर सबमिट करें। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 719 रुपये रखा गया है। वहीं, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 449 रुपये रखा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version