Madhya Pradesh MP Police Subedar Stenogrpaher & ASI Ministerial Vacancy: मध्य प्रदेश एंप्लॉय सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने सूबेदार स्टेनोग्राफर एएसआई मिनिस्टीरियल पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इसके लिए आवेदन 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है। वहीं, अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो जाती है तो इसमें सुधार 22 अक्टूबर तक कर सकेंगे।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम योग्यता 33 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित MPESB ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती हेतु आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
किस पद के लिए कितनी भर्ती और क्या है योग्यता?
Subedar (Stenographer): MPESB की भर्ती के तहत सूबेदार के पदों पर कुल 100 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही शॉर्टहैंड टाइपिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में सीपीसीटी एग्जाम पास होना भी अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए या फिर आईटीआई या कोपा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों से शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 162 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – बिहार सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSTET) के लिए आवेदन शुरू, शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा
Assistant Sub Inspector ASI Ministerial: एएसआई मिनिस्टीरियल पदों के लिए कुल 400 रिक्तियां हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
इसके अलावा बीसीए, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग में डिग्री और आईटी डिप्लोमा वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कोपा या आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पद हेतु आवेदन करने के लिए पुरुषों की लंबाई 162 सेमी और महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए।
MPESB की भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क?
MPESB की इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। इसके लिए सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है।
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे। ऐसे में जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं , उनके लिए यह भर्ती एक बेहतरीन अवसर है। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका लिंक 3 अक्टूबर से एक्टिवेट होगा।
सूबेदार कांस्टेबल और एएसआई मिनिस्टीरियल की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 10 दिसंबर से शुरू होगी।