Friday, October 10, 2025
Homeभारतमध्यप्रदेशः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटी दमकल...

मध्यप्रदेशः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में जुटी दमकल की टीमें

भोपालः मध्यप्रदेश के भोपाल में पेंट बनाने वाली एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। आग भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में लगी है। जेके रोड स्थित टाटा शोरूम के पीछे आग लगी है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। 

फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के बाद लपटें इतनी ऊंची थी कि आसमान में गहरा धुआँ छा गया है जो कि काफी दूर से दिखाई दे रहा है। 

फैक्ट्री में फटा सिलेंडर

आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर में एक सिलेंडर भी फट गया जिस वजह से आग और तेजी से फैल गई है। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती आग को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी। इस क्षेत्र में कई प्रमुख वाहन शोरूम हैं। 

आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग डर गए और भागने लगे। वहीं, आसपास की दुकानों और फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। 

आग को देखते हुए गोविंदपुरा, पुल बोगड़ा और फतेहगढ़ से दमकलकर्मियों की 10-12 गाड़ियां पहुंची हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि फैक्ट्री में आग से बचाव के लिए लगे उपकरण सही से काम नहीं कर रहे थे। इस कारण आग ज्यादा तेजी से फैली और काबू करने में समस्या हो रही है। 

आग की लपटें बढ़ने पर घटनास्थल के पास भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर पुलिस बल भी पहुंची और स्थिति को संभालने में जुटी है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि नागरिक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इलाके में मौजूद अन्य शोरूम और दुकान के मालिकों ने सुरक्षा की दृष्टि से परिसर को खाली कर दिया है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा