Friday, October 10, 2025
Homeभारतबेंगलुरु में मान्यता टेक पार्क भारी बारिश से बनी 'नहर', कई इलाके...

बेंगलुरु में मान्यता टेक पार्क भारी बारिश से बनी ‘नहर’, कई इलाके जलमग्न…बुरा हाल

बेंगलुरु: भारत की आईटी राजधानी बेंगलुरु में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। बेंगलुरु में मंगलवार को हुई भारी बारिश की वजह से मान्यता टेक पार्क (Manyata Tech Park) भी पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया। यह भारत के सबसे बड़े कार्यालय स्थलों (India’s Biggest Office Spaces) में से एक है। करीब 300 एकड़ में फैले इस विशाल ‘टेक विलेज’ के अंदर की सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। मान्यता टेक पार्क के पास नाग्वारा फ्लाईओवर भी पानी से भर गया था।

स्थिति को देखते हुए कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घरों से काम करने की सलाह दी है। इस बीच बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) ने शहर में भारी बारिश के बीच लोगों की शिकायत करने और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बारिश से बिगड़े हालात के बीच स्कूलों में भी बुधवार (16 अक्टूबर) की छुट्टी का ऐलान कर्नाटक की सरकार ने किया है।

लगातार बारिश से बेंगलुरु के कई और इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मान्याता टेक पार्क के साथ-साथ, गेद्दालहल्ली रेलवे अंडरब्रिज और आरजीए टेक पार्क जंक्शन जैसे क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है। इन इलाकों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बेंगलुरु में बारिश का अलर्ट

लगातार बारिश से शहर में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में जलभराव की स्थिति के कारण लोगों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था। इससे पूरे शहर में यात्रियों और पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक (17 अक्टूबर तक) बेंगलुरु में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चेतावनी जारी की है। राज्य के 13 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, मांड्या, मैसूर, कोलार, चिक्काबल्लापुर, रामनगर, हासन, चामराजनगर और कोडागु में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

इसके अलावा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है, इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, विशेष रूप से उत्तर कन्नड़ में हल्‍की बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने इस सप्ताह के अंत तक बेंगलुरु में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा