Homeभारतओलंपिक विजेता मनु भाकर का परिवार हुआ भीषण हादसे का शिकार, नानी...

ओलंपिक विजेता मनु भाकर का परिवार हुआ भीषण हादसे का शिकार, नानी और मामा की हुई मौत

हरियाणाः अंतर्राष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका परिवार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें उनकी नानी और मामा की मौत हो गई। यह हादसा महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ था।

मनु भाकर का परिवार हुआ हादसे का शिकार

हरियाणा के चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर यह हादसा 19 जनवरी को सुबह 9 बजे के करीब कार और स्कूटर में टक्कर से हुआ। मनु भाकर के मामा और नानी स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मनु की नानी और मामा की मौत हो गई है। वहीं, हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।  स्कूटी को टक्कर मारने वाली कार ब्रेजा है।

2 दिन पहले मनु भाकर को राष्ट्रपति के द्वारा खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मनु भाकर ने बीते साल हुए ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीते थे और देश का नाम रोशन किया था। 22 वर्षीय मनु भाकर दुनिया भर में अपनी शूटिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।

एएसआई ने क्या कहा?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थाना प्रभारी व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे के बाद एएसआई सुरेश कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि “हमें कार और स्कूटी की टक्कर की जानकारी मिली। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हमें मौके पर ड्राइवर नहीं मिला।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version