Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेक'हमारी टीम को आराम की जरूरत है', Ghibli ट्रेंड पर अल्टमैन; यूजर्स...

‘हमारी टीम को आराम की जरूरत है’, Ghibli ट्रेंड पर अल्टमैन; यूजर्स बोले ‘नई टीम भर्ती करो’

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इन दिनों जिबली स्टाइल पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। चैटजीपीटी के नवीनतम संस्करण में लोगों को इस जापानी एनिमेशन को बनाने की सुविधा दी गई थी। लोगों के बीच इसका क्रेज इस कदर बढ़ा कि ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन को उपयोगकर्ताओं से रुक जाने की गुजारिश करनी पड़ी। 

अल्टमैन ने इसको लेकर सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उपयोगकर्ताओं से “चिल” करने को कहा है। उन्होंने लिखा “क्या आप सभी कृपया चित्र बनाने में संयम बरत सकते हैं यह पागलपन है हमारी टीम को नींद की जरूरत है”

एक्स पर किए गए इस पोस्ट के जवाब में एक उपयोगकर्ता ने लिखा यदि आप इस मॉडल को कमजोर कर देंगे तो लोग इसे इस्तेमाल करना बंद कर देंगे। नहीं तो नहीं करेंगे। इस पर जवाब देते हुए अल्टमैन ने फिर से लिखा कि हम इसका उल्टा करेंगे “लेकिन फिर भी कृपया थोड़ा शांत रहें।”
 
वहीं, एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा “अपनी टीम को निकाल दो और नई टीम बनाओ।” इसका जवाब देते हुए अल्टमैन ने कहा “नहीं,धन्यवाद, AGI बनाने के अलावा यह टीम 2.33 साल पहले की ठंडी शुरुआत से दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बनाने की राह पर है, दुनिया की सबसे अच्छी टीम, बस यह कठिन है।”

अन्य एआई मॉडल जैसे गूगल जेमिनी अथवा ग्रोक भी जिबली स्टाइल फोटो और वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि चैटजीपीटी के नवीनतम संस्करणों द्वारा बनाए गए फोटो या वीडियोज से यह भिन्न हो सकते हैं। 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ जिबली स्टाइल की फोटो अधिकतर उपयोगकर्ता शेयर कर रहे हैं। इसके अधिकतर इस्तेमाल की वजह से अल्टमैन ने ऐसा दावा किया था कि इससे उनके जीपीयू पिघल रहे हैं। 

क्या है जिबली? 

दरअसल, जिबली एक जापानी स्टूडियो है जो एनिमेशन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इसके संस्थापक हायाओ मियाजाकी हैं। दुनियाभर में मियाजाकी के काम को देखा और सराहा जाता है। मियाजाकी एनिमेशन की दुनिया के धुरंधर माने जाते हैं।

इस एनिमेशन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे ऑस्कर विनर फिल्मों “स्पिरिटेड अवे” और ” द बॉय एंड द हेरॉन में दिखाया गया था।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा