Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनकेरल कांग्रेस ने प्रीति जिंटा से लोन चुकता करने के मांगे सबूत,...

केरल कांग्रेस ने प्रीति जिंटा से लोन चुकता करने के मांगे सबूत, कहा- अगर रिपोर्ट गलत है तो..

केरल कांग्रेस ने अपने दावे का अभिनेत्री प्रीति जिंटा द्वारा खंडन किए जाने को लेकर सबूत मांगे हैं। केरल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रीति जिंटा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंप दिया था, जिसके बदले में उनका ₹18 करोड़ का लोन माफ कर दिया गया। प्रीति जिंटा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “कोरी अफवाह” और “फेक न्यूज” करार दिया।

अभिनेत्री ने इस दावे को खारिज करते हुए लिखा, “यह पूरी तरह से बकवास और झूठी खबर है। मैंने एक दशक पहले अपना लोन चुका दिया था।” उन्होंने केरल कांग्रेस पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया और इसे “क्लिकबेट” करार दिया। प्रीति जिंटा ने कहा कि मैं खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाती हूं और आपको फेक न्यूज फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कोई लोन माफ नहीं किया। 

केरल कांग्रेस ने प्रीति जिंटा से सबूत मांगते हुए कई बातें उजागर की

केरल कांग्रेस ने अभिनेत्री के जवाब के बाद एक एक्स पर एक और लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उसने प्रीति जिंटा से उनके दावे को लेकर सबूत मांगे। पोस्ट में लिखा, अच्छा लगा यह जानकर कि आप खुद अपना सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही हैं, न कि अन्य सेलेब्रिटीज की तरह जिन्होंने इसे बदनाम आईटी सेल को सौंप दिया है। आपके लोन से जुड़ी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए आपको धन्यवाद। यदि हमने कोई गलती की है, तो हम उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

केरल कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा, “हमने यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर साझा की थी। जिन मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रकाशित किया, उनके अनुसार, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने जनवरी 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक पत्र लिखकर बैंक में जारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के बारे में चेतावनी दी थी। उस रिपोर्ट में आपका नाम और कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल थे।”

जनवरी 2020 में ही न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व कर्मचारियों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को पत्र लिखकर बैंक में गड़बड़ियों और कथित भ्रष्टाचार के बारे में आगाह किया था। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी 2020 को बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने RBI के विनियमन विभाग (Department of Regulations) के कार्यकारी निदेशक (ED) को पत्र लिखा। इसमें बैंक के भीतर गंभीर अनियमितताओं, वित्तीय कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और अनैतिक गतिविधियों का उल्लेख किया गया था।

पोस्ट में आगे लिखा है, “रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से पहले बैंक मुख्य रूप से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए छोटे लोन देता था। लेकिन हिरेन भानु के अध्यक्ष बनने के बाद ₹25 करोड़ तक के कॉरपोरेट लोन बिना शाखा प्रबंधकों की जानकारी के मंजूर किए जाने लगे। एक साल के भीतर ही कई बड़े लोन गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) बन गए, और धनराशि अन्य बैंकों के माध्यम से डायवर्ट कर दी गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के ₹18 करोड़ के लोन को उचित रिकवरी प्रक्रिया के बिना माफ कर दिया गया।”

केरल कांग्रेस ने आगे लिखा, राजहंस ग्रुप को ₹95 करोड़ का लोन दिया गया, जबकि ₹210 करोड़ के एनपीए नियमित रूप से ओमकारा एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (ARC) को बेचे जाते रहे, जिससे फर्जी लोन राइट-ऑफ का संदेह पैदा हुआ। ACAIPL, जो ओमकारा ARC की सहायक कंपनी थी, को ₹7 करोड़ का लोन बिना उचित जांच-पड़ताल के मंजूर कर दिया गया। हिरेन भानु के सहयोगियों को भी फर्जी मूल्यांकन रिपोर्टों के आधार पर लोन दिए गए। कमीशन एजेंट मनीष सिमरिया, जो खुद ₹8 करोड़ के डिफॉल्ट लोन में शामिल था, फिर भी उसने कई कॉरपोरेट लोन मंजूर करवाने में भूमिका निभाई और भारी कमीशन अर्जित किया।

हम पीड़ित जमाकर्ताओं के साथ खड़े हैं। यदि यह रिपोर्ट गलत है, तो हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस पर सबूत प्रस्तुत कर इसे स्पष्ट करें। साथ ही, उन जमाकर्ताओं के हित में भी अपनी आवाज उठाएँ, जिन्होंने इस घोटाले में अपनी बचत गंवा दी।

क्या है मामला?

15 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया। जिससे ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कत हुई। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज भी माफ कर दिए थे। बताया गया कि इस सूची में अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी नाम था।

इसके बाद, केरल कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया कि बैंक द्वारा कई लोगों के साथ-साथ प्रीति जिंटा का ₹18 करोड़ का लोन भी माफ कर दिया गया। पोस्ट में लिखा था, “जमाकर्ता अपनी बचत के लिए सड़कों पर हैं, लेकिन कुछ लोगों का कर्ज माफ कर दिया गया।”

पत्रकार सुचेता दलाल पर भड़कीं प्रीति

इस विवाद के बीच, प्रीति जिंटा ने वरिष्ठ पत्रकार और मनीलाइफ की संस्थापक सुचेता दलाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई प्रतिष्ठित पत्रकार बिना जांच-पड़ताल के झूठी खबरें फैलाते हैं और अपनी गलतियों को स्वीकार करने की भी जहमत नहीं उठाते।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने अपनी साख बचाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाइयाँ लड़ी हैं, जिनमें बहुत पैसा और समय खर्च हुआ। अब वक्त आ गया है कि गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता को रोका जाए। मैं अब उन सभी पत्रकारों के नाम उजागर करूंगी, जो बिना किसी जांच के गलत खबरें लिखते हैं।”

सुचेता दलाल को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “अगर आप मेरी प्रतिष्ठा की परवाह नहीं करते, तो मुझे भी आपकी साख की कोई चिंता नहीं। अगली बार मेरा नाम लेने से पहले मुझसे सच जान लेना।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा