Homeभारतकटरा से श्रीनगर रूट पर माइनस 20 डिग्री तापमान पर भी दौड़ेगी...

कटरा से श्रीनगर रूट पर माइनस 20 डिग्री तापमान पर भी दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए क्यों ‘खास’ है ये ट्रेन

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आज जम्मू से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर रहे हैं। पीएम मोदी जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी (एसएमवीडी) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर, कश्मीर के लिए ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर मोदी श्रीनगर से कटरा के लिए एक और ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अब तक कश्मीर घाटी में श्रीनगर के उत्तर में बनिहाल और बारामुल्ला के बीच तथा जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर और कटरा के बीच ट्रेनें चल रही हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है। भारत की ओर से यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों के बाद शुरू किया गया था। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

बहरहाल, आज से कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच पहली रेलगाड़ी चलाई जाएगी। पहली यात्री रेलगाड़ी दिल्ली से चलकर तीर्थ नगरी कटरा से होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।

कटरा-श्रीनगर रूट की वंदे भारत ट्रेन क्यों है खास?

कटरा-श्रीनगर रूट की वंदे भारत ट्रेन को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है, जो और दूसरे ट्रेनों से अलग है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का यह कश्मीर संस्करण हिमालय की कठोर सर्दियों की परिस्थितियों को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है। 

यह ट्रेन माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी कुशलता से काम करती है। गर्म विंडस्क्रीन, अत्याधुनिक हीटिंग मैकेनिज्म और थर्मली इंसुलेटेड शौचालयों की वजह से यह साल के सभी 12 महीने परिचालन करने में सक्षम है।

ट्रेन में यह व्यवस्था की गई है, ताकि शून्य से नीचे के तापमान में उन्नत हीटिंग सिस्टम उपलब्ध कराया जा सके। ड्राइवर के सामने के लुकआउट ग्लास में डीफ्रॉस्टिंग के लिए हीटिंग तत्व लगाए गए हैं, ताकि कठोर सर्दियों के दौरान भी स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित की जा सके।

कटरा से श्रीनगर अब तीन घंटे में पहुंचना संभव

शुक्रवार को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कश्मीर को पूरे साल भारत के बाकी हिस्सों से रेलवे से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज- चेनाब पुल का भी उद्घाटन हो रहा है। इस पुल से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन को कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में लगभग 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी। उद्घाटन के अगले दिन यानी 7 जून 2025 को कश्मीर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें नियमित रूप से परिचालन शुरू करेंगी।

शुरुआत में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक रेल सेवाएं चलेंगी। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का फिलहाल पुनर्विकास किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक बार काम पूरा हो जाने के बाद, वंदे भारत एक्सप्रेस श्रीनगर से जम्मू तक विस्तारित होगी।

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

– ट्रेन संख्या 26401/26402: ट्रेन 26401 कटरा से सुबह 8:10 बजे चलेगी, श्रीनगर 11:08 बजे पहुंचेगी और इस बीच बनिहाल में 9:58 बजे रुकेगी। 

– रिटर्निंट ट्रेन 26402 श्रीनगर से दोपहर 2:00 बजे चलेगी, कटरा में शाम 4:48 बजे पहुंचेगी। इस बीच बनिहाल में दोपहर 3:10 बजे रुकेगी। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।

– वहीं, दूसरी ट्रेन संख्या 26403/26404 की बात करें तो ट्रेन 26404 सुबह 8:00 बजे श्रीनगर से रवाना होगी, सुबह 10:58 बजे कटरा पहुंचेगी। यह सुबह 9:02 बजे बनिहाल में रुकेगी। 

– यह ट्रेन 26403 संख्या के साथ दोपहर 2:55 बजे कटरा से रवाना होगी, शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस दौरान शाम 4:40 बजे बनिहाल में रुकेगी। यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version