पटनाः बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने का आरोप लगाने के तीन दिन बाद ये नोटिस आया है। नोटिस में चौधरी ने किशोर से इन आरोपों के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है।
नोटिस में मंत्री अशोक चौधरी ने क्या कहा?
अशोक चौधरी का कहना है कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोप भ्रामक हैं और उनकी घबराहट-हताशा से उपजी है। उन्होंने आगे कहा कि 17 सितंबर को एक पूर्व मानहानि मामले में अदालत द्वारा तलब किए जाने के बाद, प्रशांत किशोर डर गए। फिर उसी घबराहट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झूठे और बेतुके दावे करने लगे। अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि प्रशांत किशोर द्वारा कथित 200 करोड़ की संपत्ति का जिक्र पूरी तरह से झूठ है।
अशोक चौधरी की बेटी हैं सांसद शांभवी चौधरी। प्रशांत किशोर ने इससे पहले दावा किया था कि शांभवी की सगाई के बाद उनके दिवंगत ससुर किशोर कुणाल से जुड़े मानव वैभव विकास ट्रस्ट से लगभग 200 करोड़ रुपये की जमीनें खरीदी गईं। सगाई और शादी के बीच दो साल के भीतर 38.44 करोड़ रुपये के पांच प्लॉट खरीदे गए।
यह भी पढ़ें – अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की योजना विकास प्राधिकरण ने क्यों खारिज की? RTI में आया ये जवाब
ट्रस्ट से जुड़े प्रभावशाली व्यक्ति कथित तौर पर इन लेनदेन में शामिल थे। दावा किया गया कि इन प्रभावशाली लोगों में अनीता (किशोर कुणाल की पत्नी), पूर्व नौकरशाह जियालाल आर्य और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की मां शामिल हैं।
प्रशांत किशोर ने और क्या पूछा?
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खातों से पैसा अशोक चौधरी और उनकी पत्नी के खातों में क्यों ट्रांसफर किया गया। उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोक चौधरी को बिहार का सबसे भ्रष्ट नेता बताया और उन पर जमीन के लेन-देन और बेनामी संपत्ति के लेन-देन में अनियमितताओं का आरोप लगाया।
प्रशांत किशोर के मुताबिक, 2019 में पटना के बिक्रम शहर में चौधरी के निजी सचिव योगेंद्र दत्त के नाम पर 23 कट्ठा जमीन खरीदी गई थी। 2021 में ये जमीन कथित तौर पर अशोक चौधरी की बेटी शांभवी के नाम केवल 34 लाख रुपये में ट्रांसफर कर दी गई। जबकि भुगतान का बड़ा हिस्सा कथित तौर पर संदिग्ध तरीकों से निपटाया गया था।
यह भी पढ़ें – बिहार में बुधवार से ओवैसी की ‘सीमांचल न्याय यात्रा’, महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद नए विकल्पों की तलाश में AIMIM
प्रशांत किशोर ने आगे आरोप लगाया कि आयकर नोटिस मिलने के बाद, भूमि खरीद में अनियमितताओं को छिपाने के लिए 27 अप्रैल, 2025 को 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और कांग्रेस-आरजेडी नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी मैदान में है।