Homeविश्वउम्मीद है भारत आतंकी हमले का इस तरह जवाब देगा जिससे युद्ध...

उम्मीद है भारत आतंकी हमले का इस तरह जवाब देगा जिससे युद्ध नहीं भड़के: जेडी वेंस

वॉशिंगटन: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पाकिस्तान को उसके क्षेत्र से काम कर रहे आतंकियों को खत्म करने में भारत की मदद करने की नसीहत दी है। वेंस का बयान हाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी अपने परिवार सहित चार दिवसीय भारत दौरे पर थे।

वेंस ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत जिम्मेदारी से प्रतिक्रिया देगा जिससे सीमा पर युद्ध नहीं फैले। वेंस ने कहा, ‘और हम स्पष्ट रूप से आशा करते हैं कि पाकिस्तान, जहां तक ​​वह जिम्मेदार है, भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कभी-कभी उसके क्षेत्र से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए।’

‘व्यापक क्षेत्रीय युद्ध नहीं फैले’

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए वेंस ने पहलगाम आतंकी हमला और भारत-पाकिस्तान तनाव पर अपनी राय रखी। गौरतलब है कि यह हमला 2019 में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए पुलवामा बम विस्फोट के बाद सबसे घातक हमला था।

फॉक्स न्यूज के ब्रेट बैयर के साथ विशेष रिपोर्ट कार्यक्रम में वेंस ने कहा, ‘हमारी आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह से जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो।’

वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार (स्थानीय समय) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन का पूरा समर्थन है।

मार्को रुबियो ने की थी एस जयशंकर से बात

इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की थी। एस जयशंकर से पहले रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की थी।

फोन पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने रुबियो से कहा कि इस दुखद हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। वहीं, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने का आग्रह किया है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता बात कही है। 

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version