Homeखेलकूदबूम-बूम बुमराह को मिले आईसीसी अवार्ड्स

बूम-बूम बुमराह को मिले आईसीसी अवार्ड्स

दुबई: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवॉर्ड्स और टीम ऑफ द ईयर कैप्स मिले। 

सिडनी में पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में लगी पीठ के निचले हिस्से की चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए और उन्हें बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन रूटीन के लिए भेज दिया गया।

लेकिन रविवार को बुमराह को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में देखा गया और उन्होंने आईसीसी के चेयरमैन जय शाह से अवॉर्ड्स और कैप्स प्राप्त किए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

बुमराह ने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीता और उन्हें 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड दिया गया, जहां उन्होंने 14.92 की औसत से लंबे प्रारूप में 71 विकेट लिए। वह भारत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने, उन्होंने 8.26 की चौंका देने वाली औसत और सिर्फ़ 4.17 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेकर यूएसए और वेस्टइंडीज में 2024 पुरुष टी20 विश्व कप जीता।

बुमराह ने एक सनसनीखेज वर्ष में आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान भी जीता, जहां वह 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्हें आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी नामित किया गया था।

पुरस्कार और कैप प्राप्त करने के बाद, बुमराह ने अपने भारतीय साथियों की ओर हाथ हिलाया, जो पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले अपने वार्म-अप रूटीन से गुजर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि बुमराह पिछले साल महिला टी20 विश्व कप के दौरान दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए मौजूद थे।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version