Saturday, October 11, 2025
Homeभारत'जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, विधानसभा चुनाव भी अब...

‘जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, विधानसभा चुनाव भी अब दूर नही…’, पीएम नरेंद्र मोदी का उधमपुर में बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल किया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद विधानसभा चुनाव भी जल्द ही कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वह समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने सपनों को अपने विधायक और अपने मंत्रियों के साथ साझा कर सकेंगे।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, हड़ताल, पथराव और सीमा पार से गोलीबारी के डर के बिना होंगे।

उन्होंने कहा, ‘कृपया मुझ पर भरोसा करें, मैं पिछले 60 वर्षों से जम्मू-कश्मीर को परेशान कर रही समस्याओं से छुटकारा दिलाऊंगा। मैंने अपना वादा पूरा किया है क्योंकि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया है।’

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को समाप्त करने का अपना वादा पूरा किया है।

उधमपुर और जम्मू से भाजपा उम्मीदवारों क्रमश: जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आगामी चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है जो देश के सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर सके।

‘मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी…’

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की ऐसी दीवार बना दी थी। ऐसा भ्रम बनाकर रखा था कि 370 है तभी उनकी जिंदगी बचेगी। लेकिन आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। दीवार ही नहीं उस मलबे को जमीन में गाड़ दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये कहते थे कि 370 हटी तो आग लग जाएगी, जम्मू-कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा। लेकिन जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने इनको आईना दिखा दिया। अब देखिए, जब उनकी यहां नहीं चली, जम्मू-कश्मीर के लोग उनकी असलियत जान गए, तो ये लोग अब जम्मू -कश्मीर के बाहर देश के लोगों के बीच भ्रम फैलाने का खेल, खेल रहे हैं। ये कहते हैं कि 370 के हटने से देश को कोई लाभ नहीं हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा