Homeविश्वइजराइल में तीन बसों में धमाके, आतंकी हमले की आशंका...अब तक क्या...

इजराइल में तीन बसों में धमाके, आतंकी हमले की आशंका…अब तक क्या बातें आई हैं सामने?

यरूशलम: हमास के साथ जारी युद्धविराम के बीच इजराइल के तेल अवीव में बसों में बम धमाके की खबरें सामने आई हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार तीन बसों में एक साथ विस्फोट हुए। हालांकि, धमाके के समय दोनों बस खाली थे। इसके अलावा दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं। पुलिस ने कहा कि यह एक ‘संदिग्ध आतंकवादी हमला’ था।

इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने गुरुवार को बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, गुरुवार रात को तेल अवीव के दक्षिणी उपनगर बाट याम में खड़ी बसों में विस्फोट हुए। वायरल वीडियो में बसों में आग की लपटें दिखाई दी गई। वीडियो में बस पूरी तरह जलती हुई दिखाई दे रही हैं।

एक अन्य बम होलोन में बस में विस्फोट होने से पहले मिला। इसके अलावा, तेल अवीव के बाहरी इलाके में भी एक और बम मिला। तेल अवीव जिला कमांडर हैम सरगारोफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, “बम निरोधक यूनिट ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

एक जैसे बम…टाइमर से लैस

हैम सरगारोफ ने बताया कि यह एक बड़ी घटना है, जो पांच विभिन्न स्थानों पर एक साथ हो रही थी। हमने कई स्थानों पर टीमें और अधिकारी तैनात किये हैं। सरगारोफ ने कहा कि बम एक जैसे थे और वे टाइमर से लैस थे।

इस बीच तेल अवीव क्षेत्र में लाइट रेल सेवा स्थगित कर दी गई, क्योंकि सुरक्षा बल संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश शुरू की थी। साथ ही देश भर में सार्वजनिक परिवहन अस्थायी रूप से रोक दिया गया, क्योंकि परिवहन मंत्रालय ने बस चालकों और ट्रेन संचालकों को वाहनों को रोकने और सुरक्षा जांच करने का निर्देश दिया।

वेस्ट बैंक में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

बस में धमाकों की घटना के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, उन्होंने इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) को पश्चिमी तट में आतंकवादी केंद्रों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस और शिन बेट को इजरायल के शहरों में आगे के हमलों को रोकने के लिए ‘निवारक गतिविधियों को बढ़ाने’ का भी निर्देश दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार और पुलिस आयुक्त डैनियल लेवी के साथ बैठक के बाद लिया गया।

आईडीएफ ने कहा कि वह शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और इजराइल पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार शाम को बाट याम और होलोन में हुए बस बम विस्फोटों की जांच कर रही है।

किसने कराया इजराइल में धमाका?

इजराइल में बसों में हुए इन धमाकों के पीछे कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। किसी संगठन ने भी अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार धमाकों वाले डिवाइस पर Revenge Threat लिखा हुआ था। तेल अवीव जिला कमांडर हैम सरगारोफ ने बताया कि साजिश में कितने लोग शामिल थे, ये जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की डिवाइस पर कुछ लिखा हुआ था।

वहीं, हमास की तथाकथित ‘तुलकेरेम बटालियन’ का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा गया, ‘शहीदों का बदला तब तक नहीं भुलाया जाएगा जब तक कब्जा करने वाले हमारी जमीन पर मौजूद है…यह या तो जीत या शहादत का जिहाद है।’

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version