Homeविश्वइजराइल की सेना का दावा- हमास को पैसे ट्रांसफर करने वाला प्रमुख...

इजराइल की सेना का दावा- हमास को पैसे ट्रांसफर करने वाला प्रमुख शख्स मारा गया

यरुशलम:  इजराइली सेना ने गाजा में हमास के प्रमुख मनी एक्सचेंजर को मार गिराया है। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसने सईद अहमद अबेद खुदारी को गाजा शहर में मार गिराया, जो कथित तौर पर हमास का एक प्रमुख मनी एक्सचेंजर था।

आईडीएफ के अनुसार, खुदारी को गुरुवार को मार गिराया गया। वह हमास में आतंकियों को पैसे देने का एक प्रमुख सूत्रधार था।

आईडीएफ ने शुक्रवार को बयान में कहा कि खुदारी ने एक मनी एक्सचेंजर के रूप में काम करते हुए अल वेफाक कंपनी फंड का प्रमुख था, जिसे इजराइली सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था।

2019 में खुदारी के भाई की हुई थी मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ के अनुसार खुदारी ने कई सालों तक हमास के सैन्य हिस्से को कई बार पैसे ट्रांसफर करने में मदद की, खास तौर पर 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद।

आईडीएफ ने कहा कि खुदारी की भागीदारी 2019 में अपने भाई हामिद खुदारी की हत्या के बाद बढ़ गई, जो हमास के सैन्य अभियानों के लिए एक प्राथमिक वित्तीय चैनल के रूप में भी काम करता था।

आईडीएफ ने शुक्रवार को दो अन्य बयानों में कहा कि उसने फिलिस्तीनी मुजाहिदीन आंदोलन के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद हसन मोहम्मद अवद को मार गिराया है, जो कथित तौर पर इजरायलियों के अपहरण और हत्या में शामिल था।

इजराइल की आक्रामक कार्रवाई 

इजराइल ने 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने का युद्धविराम समाप्त कर दिया। इसके बाद फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर घातक हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए।

इजराइली सेना के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने गुरुवार को कहा कि सेना ने गाजा में अपने हमले के एक नए चरण में प्रवेश किया है।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि नए सिरे से किए गए इजराइली हमलों में अब तक कम से कम 1,249 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,022 अन्य घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version