Homeविश्वइजराइल की सेना का दावा- मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर अली इबार अल-नबी...

इजराइल की सेना का दावा- मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर अली इबार अल-नबी खादी

यरूशलम: इजराइल की सेना ने एक बयान में बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह कमांडर को मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमले में ब्लिडा क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जिसमें अली इबार अल-नबी खादी की मौत हो गई। सेना ने खादी की पहचान म्हाइबिब क्षेत्र में हिजबुल्लाह की सैन्य चौकी के उप प्रमुख के रूप में की थी।

इसी बीच, एक अज्ञात लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि दक्षिणी लेबनान में गुरुवार को इजराइली ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले में मारे गए शख्स की पहचान हिजबुल्लाह सदस्य अली अब्देल नबी हिजाजी के रूप में की गई, जो ब्लिडा गांव का रहने वाला था।

लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र और सुरक्षा स्रोतों के अनुसार, एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल चलाते समय टक्कर मारी गई।

लेबनानी सेना की एक इकाई ने गुरुवार को ब्लिडा में एक इजराइली जासूसी उपकरण को नष्ट करने की सूचना दी। इसके साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी कि वे ऐसे खतरनाक वस्तुओं के पास न जाएं या उन्हें न छूएं, क्योंकि यह जानलेवा हो सकते हैं।

27 नवंबर 2024 से अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किए गए एक युद्धविराम समझौते ने हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच प्रभावी होकर, गाजा पट्टी में युद्ध के कारण शुरू हुए एक साल से अधिक के संघर्ष को समाप्त कर दिया। इस समझौते के बावजूद, इजराइली सेना की ओर से कभी-कभी लेबनान में हमले होते रहे हैं। इसको लेकर इजराइली सेना दावा करती है कि ये हमले हिजबुल्लाह द्वारा उत्पन्न खतरों को निष्क्रिय करने के लिए हैं।

इजराइल ने हमलों को लेकर क्या कहा है?

इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान और गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, जिसमें उसने हमास और हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। बयान में कहा गया कि आईडीएफ (इज़रायली रक्षा बल) हिजबुल्लाह द्वारा नागरिक कवर की आड़ में सैन्य उपस्थिति को पुनः स्थापित करने या स्थापित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ काम करेगा।

इसके अलावा, इजराइली सेना और शिन बेट घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि उन्होंने उत्तरी गाजा में जबालिया पर हमला किया, जिसमें उन्होंने हमास के कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया।

सेना ने कहा कि इस स्थल का उपयोग इजराइली नागरिकों और सैनिकों के विरुद्ध आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version