Homeविश्वइजराइल का सीरिया के तटीय प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर हमला, इस...

इजराइल का सीरिया के तटीय प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर हमला, इस साल 52 से अधिक हमले किए

दमिश्क/यरूशलमः सीरियाई सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानी संस्था के अनुसार, इजरायल ने सीरिया के तटीय प्रांतों टारटस और लताकिया में कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें पूर्व विशेष बल मुख्यालय और नागरिक क्षेत्रों के पास स्थित सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं। 

ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, टारटस में हवाई हमलों में एक सैन्य सुविधा को निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल पहले विशेष बलों द्वारा किया जाता था, साथ ही अल-वुहैब औद्योगिक क्षेत्र और अल-ब्लाटा बैरकों में स्थित स्थलों को भी निशाना बनाया गया।

सरकारी अल-इखबरिया टीवी ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने जाबलेह ग्रामीण क्षेत्र में जामा गांव के साथ-साथ मीना अल-बायदा बंदरगाह क्षेत्र में सैन्य स्थलों और पड़ोसी लताकिया प्रांत में 107वें ब्रिगेड बेस पर हमला किया। इजराइल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि उसने शुक्रवार रात लताकिया में हथियार भंडारण सुविधाओं पर हमला किया।

सीरिया ने अभी तक नहीं जारी किया कोई बयान

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि इन सुविधाओं में ऐसी मिसाइलें मौजूद हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय और इजरायली समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता के लिए खतरा पैदा करती हैं। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी और सीरियाई रक्षा अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।

ये हमले बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच और हाल के महीनों में सीरिया में इजराइली छापों की एक श्रृंखला के बाद हुए हैं, जिनमें से कुछ में लोगों के हताहत होने और वायु रक्षा प्रणाली या हथियार डिपो नष्ट होने की सूचना है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स और सरकारी मीडिया के अनुसार, इससे पहले 3 मई को इजरायल ने इस वर्ष सीरिया पर अपने सबसे तीव्र हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम छह प्रांतों में 20 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। हवाई हमले कई स्थानों पर किए गए थे, जिनमें माउंट कसीउन, बरजेह और ग्रामीण दमिश्क के हरास्ता शामिल थे, तथा हरास्ता सैन्य अस्पताल के पास के इलाकों में विस्फोट हुए।

इस साल का अब तक का सबसे भीषण हमला

ऑब्जर्वेटरी ने इस हमले को इस साल की शुरुआत से अब तक का सबसे भीषण हमला बताया है, जो इजरायल और सीरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। इस हमले में कथित तौर पर दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

अल-वतन समाचार पत्र के अनुसार, एम्बुलेंस टीमों को कनाकर सहित कई प्रभावित क्षेत्रों की ओर जाते देखा गया, जहां दिन में एक ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, इजरायली मीडिया ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज द्वारा नए लक्ष्यों को अधिकृत किया गया था।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इस वर्ष की शुरुआत से अब तक इजरायल ने सीरिया पर 52 से अधिक हमले किए हैं, जिनमें 44 हवाई हमले और आठ जमीनी हमले शामिल हैं, जिनमें हथियार डिपो और कमांड सेंटर से लेकर सैन्य वाहन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तक कम से कम 79 लक्ष्य नष्ट किए गए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version