Homeविश्वईरान पर हमले की तैयारी में है इजराइल? अमेरिका भी मध्य पूर्व...

ईरान पर हमले की तैयारी में है इजराइल? अमेरिका भी मध्य पूर्व से अपने लोगों को बुला रहा वापस

वाशिंगटन: ईरान पर संभावित इजराइली हमले की बढ़ती आशंकाओं के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका कथित तौर पर हाई अलर्ट पर है। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन को आशंका है कि अगर वाशिंगटन और तेहरान के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत विफल हो जाती है, तो इजराइल ऐसे में अमेरिका की सहमति के बिना ईरान की परमाणु साइटों पर हमला करने का विकल्प चुन सकता है।

ईरान और इजराइल के बीच जंग की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया), खासकर ईरान से अमेरिकी कर्मियों को बाहर निकालेंगे, क्योंकि ‘यह एक खतरनाक जगह हो सकती है।’ वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कुछ कर्मचारियों को ईरान छोड़ने की अनुमति दी है। जबकि पेंटागन ने सैन्य परिवारों को स्वेच्छा से पश्चिम एशिया में अमेरिकी ठिकानों को छोड़ने को मंजूरी दी है।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका अपने सैनिकों को मध्य पूर्व से हटाने की योजना बना रहा है, तो उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हम अपने लोगों को वहां से हटा रहे हैं, क्योंकि वह इलाका खतरनाक हो सकता है। हम देखेंगे आगे क्या होता है। हमने वहां से हटने का नोटिस दे दिया है।’

‘ईरान को परमाणु हथियार बनाने की इजाजत नहीं देंगे’

जब उनसे पूछा गया कि क्या तनाव कम करने के लिए कोई कदम उठाए जा सकते हैं, तो राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपना सख्त रुख दोहराया। ट्रंप ने ईरान को लेकर कहा, ‘उनके पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। यह बहुत सीधी बात है। हम उन्हें परमाणु हथियार बनाने की इजाजत नहीं देंगे।’

ट्रंप का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि अमेरिका इराक में अपने दूतावास को आंशिक रूप से खाली करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा, “हमारे हालिया विश्लेषण के आधार पर हमने इराक में अपने मिशन की उपस्थिति को कम करने का फैसला किया है।”

बयान में कहा गया है, “हम अपने सभी दूतावासों में कर्मचारियों की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।”

मध्य-पूर्व से अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को लौटने की मंजूरी

बुधवार को ही अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मध्य पूर्व में तैनात अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को वहां से स्वेच्छा से लौटने की मंजूरी दे दी। इराक से कर्मचारियों को हटाने के पीछे की सुरक्षा चिंताएं अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं।

तनाव को और बढ़ाते हुए अर्कांसस के अमेरिकी सीनेटर टॉम कॉटन ने गुरुवार को कहा कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यह पुष्टि की है कि ईरान सक्रिय रूप से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है। यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को दोबारा शुरू करने की बातचीत लंबे समय से रुकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version