Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वभारत का गलत नक्शा दर्शाने पर इजराइली सेना ने मांगी माफी

भारत का गलत नक्शा दर्शाने पर इजराइली सेना ने मांगी माफी

नई दिल्लीः इजराइली सैन्य बलों ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने को लेकर माफी मांगी है। इजराइली ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जो नक्शा शेयर किया था उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ जिसके बाद आईडीएफ ने अपनी गलती मानी। हालांकि, इजराइली डिफेंस फोर्स ने यह भी दावा कि यह केवल “क्षेत्र का चित्रण” है। 

आईडीएफ के पोस्ट के बाद भारतीय यूजर्स ने काफी गुस्से में प्रतिक्रियाएं देते हुए इजराइली सेना की गलती की ओर इशारा किया और पोस्ट वापस लेने का आग्रह किया। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी टैग करते हुए प्रतिक्रिया दी।

IDF ने मांगी माफी

ऐसे ही एक ट्वीट का जवाब देते हुए इजराइली रक्षा बलों ने कहा “यह पोस्ट इस क्षेत्र का एक चित्रण है। यह मानचित्र सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित करने में विफल रहता है। हम किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगते हैं।” मूल पोस्ट के करीब 90 मिनट बाद यह पोस्ट किया गया। 

शिकायतकर्ता हैंडल इंडियन राइट विंग कम्युनिटी ने एक्स पर लिखा था “अब आपको समझ में आया कि भारत तटस्थ क्यों रहता है। कूटनीति में कोई भी वास्तव में आपका मित्र नहीं होता।”

हालांकि भारत सरकार की तरफ से आईडीएफ द्वारा गलत नक्शा पोस्ट करने को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

भारत हमेशा यह कहता रहा है कि चीन और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के जिन हिस्सों का अवैध तरीके से अधिग्रहण किया है, वह भारत का अभिन्न हिस्सा है। वहीं, मई में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी यही बात दोहराई। 

बीते कुछ वर्षों में भारत और इजराइल के संबंध अच्छे हुए हैं। साल 2017 में नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने इजराइल का दौरा किया था। 

भारत अमेरिका, ब्रिटेन, हांग कांग और चीन के बाद इजराइल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। इन आंकड़ों में वृद्धि भी होने वाली है। भारत इजराइल के रक्षा उपकरणों की खरीद में सबसे बड़ा देश है। ऐसे में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का गलत एक आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है।

एक्स पर क्या पोस्ट किया?

एक्स पर शुक्रवार को यह पोस्ट किया गया जिसमें ईरान को “वैश्विक खतरा” मानने की इजराइल की धारणा को बताया गया था। 

इससे दोनों देशों के बीच में और संघर्ष बढ़ गया। इसके साथ ही पश्चिमी एशियाई देशों में एक युद्ध का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। 

इजराइली सेना ने पोस्ट में लिखा “ईरान एक वैश्विक खतरा है। इजरायल अंतिम लक्ष्य नहीं है, यह तो केवल शुरुआत है। हमारे पास कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।” 

इस पोस्ट के साथ एक मानचित्र भी शेयर किया जिसमें एशिया के अधिकांश हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया। 

इजराइल और ईरान के बीच ताजा तनाव तब शुरू हुआ जब इजराइल ने ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए सबसे बड़ा हमला किया है। इसके बाद ईरान की तरफ से इजराइल पर मिसाइलें दागी गईं और दोनों देशों के बीच रातभर यह चलता रहा।

वहीं दोनों देशों के नेताओं ने समान रूप से चेतावनियां और धमकियां दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा