Saturday, October 11, 2025
Homeविश्वलेबनान में घरों में हिज्बुल्लाह ने छिपा रखे हैं मिसाइल और लॉन्चर!...

लेबनान में घरों में हिज्बुल्लाह ने छिपा रखे हैं मिसाइल और लॉन्चर! इजराइली सेना ने जारी की तस्वीरें…जंग की 10 बड़ी बातें

तेल अवीव: इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह पर पूरी ताकत के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइल की ओर से सोमवार से किए गए कई एयर स्ट्राइक में करीब 500 लोगों की मौत हुई है। इस बीच इजराइली सेना ने अपने दावों के अनुसार कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं और बताया है कि ये दक्षिण लेबनान की हैं। इनमें घरों में लंबी दूरी के रॉकेट और लॉन्चर रखे नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर इजराइल के ताबड़तोड़ हमले के बीच हिज्बुल्लाह की ओर से भी पलटवार किया गया है। हालांकि, कई रॉकेट और ड्रोन को इजराइल ने अपने आयरन डोम (iron dome) तकनीक की वजह से हवा में ही मार गिराया।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा दिन (सोमवार) को देश के उत्तर में विभिन्न हिस्सों में लगभग 180 प्रोजेक्टाइल और एक मानव रहित हवाई वाहन इजराइली हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए। इजराइली सेना ने अपने नागरिकों को हिज्बुल्लाह की ओर से लॉन्च की जा रही मिसाइलों और ड्रोनों की आशंका के बारे में चेतावनी दी है। साथ ही देश के उत्तर में हाइफा और कार्मेल में अलर्ट सायरन बजाए और लोगों को छुपने को कहा है।

इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष की 10 बड़ी बातें

1. इजराइल की ओर से की गई कार्रवाई के बाद इसे 2006 के बाद लेबनान का सबसे घातक दिन बताया जा रहा है। इजराइल के हमले में कम से कम 492 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। यह सोमवार (23 सितंबर) के आंकड़े हैं।

2. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन से कहा कि उन्हें ‘लेबनान के एक और गाजा में बदल जाने की आशंका’ है।

3. यह भी बताया जा रहा है कि इजराइल के हमले में हिज्बुल्लाह का एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक हिज्बुल्लाह सदस्य मारे गए हैं।

4. इन हमलों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी लेबनान के लोगों के नाम संदेश जारी कर कहा है कि उनकी लड़ाई उनसे नहीं है। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह उन आम लोगों को अपना मानव कवच बना रहा है और उन्हें खतरे में डाल रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि हिज्बुल्लाह ने आपके घरों, गैराज में मिसाइल और रॉकेट रख दिए हैं। इससे पहले इजराइली सेना ने सोमवार को हमले शुरू करने से पहले दक्षिणी लेबनान में लोगों को उन इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की थी, जहां हिज्बुल्लाह के सदस्य रहते हैं या हथियार छुपा रखे हैं।

5. इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में घरों में हिज्बुल्लाह द्वारा छुपाए गए हथियारों आदि की तस्वीरें भी जारी है। एक तस्वीर में घर की ऊपरी मंजिल में किसी कमरे में रखे रॉकेट और लॉन्चर नजर आ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया है कि यह तस्वीर दक्षिणी लेबनान के एक गांव हूमिन-अल-ताहता की है।

6. हिज्बुल्लाह ने भी कई रॉकेट और ड्रोन इजराइल की ओर दागे हैं। इजराइल के आयरन ड्रोन सिस्टम ने हालांकि कई रॉकेट को हवा में ही मार गिराया है। हिज्बुल्लाह की ओर से इन्हें इजराइल के उत्तरी हिस्से में दागा गया था।

7. इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच सीधी जंग के बीच विज्ज एयर (Wizz Air), ब्रिटिश एयरवेज, अजरबैजान एयरलाइंस आदि ने इजराइल के लिए सभी फ्लाइट को अभी कैंसल कर दिया है।

8. इस बीच जी7 ग्रुप के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि मध्य पूर्व में ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापक संघर्ष में घसीटे जाने का जोखिम पैदा हो गया है, जिससे किसी भी देश को लाभ नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक के बाद जी7 ने एक बयान में इसे रोकने का आह्वान किया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि मध्य पूर्व में और ऐसे हालात बनने से किसी भी देश को लाभ नहीं होगा।

9. चीन ने लेबनान पर इजराइल की कार्रवाई का विरोध किया है। न्यूयॉर्क में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने लेबनानी समकक्ष हबीब के साथ एक बैठक के दौरान कहा है कि वे लेबनान में संचार उपकरणों को जिस तरह नुकसान पहुंचाया गया, उससे चिंतित हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वांग यी ने ‘नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध हमलों’ की कड़ी निंदा की है। चीनी विदेश मंत्री ने बातचीत के दौरान लेबनान की संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा में चीन का समर्थन व्यक्त किया।

10. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी लेबनान में फिलहाल अफरातफरी का माहौल है। इजराइल की ओर से घर खाली करने की चेतावनी के बाद लोग अपने घरों से भाग रहे हैं। लेबनान ने विश्वविद्यालयों और स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई परिसरों को लोगों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। लेबनान पर इजराइल की कार्रवाई के बीच हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसका एक फील्ड कमांडर हुसैन महमूद अल-नादेर, जिसे अबू सालेह के नाम से भी जाना जाता है, वो लेबनान में इजराइली हवाई हमले में मारा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा