Homeभारतजालंधर में भाजपा नेता के घर पर हमले के पीछे ISI का...

जालंधर में भाजपा नेता के घर पर हमले के पीछे ISI का हाथ! लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी कनेक्शन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने ग्रेनेड फेंकने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हमले में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है।

इस बीच इस घटना को अंजाम देने में मास्टरमाइंड के तौर पर जीशान अख्तर का नाम सामने आ रहा है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। जीशान अख्तर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया जाता है। साथ ही वह एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी वांछित आरोपी है। 

भाजपा नेता के घर पर हमला, सीमा पार से बन रही योजना!

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के सूत्रों ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए साजिश रची है। इसी के तहत भाजपा नेता पर हमले की योजना सीमा पार से बनाई गई थी। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व पंजाब भाजपा प्रमुख कालिया के घर पर सोमवार देर रात हुए विस्फोट में एल्युमिनियम का एक बनाया गया पार्टिशन क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा उनके घर और वाहनों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। भाजपा नेता उस समय घर पर थे, जब इस घटना को अंजाम दिया गया था। 

पंजाब में लगातार हो रहे ग्रेनेड अटैक में यह एक और ताजा मामला है। इन घटनाओं ने विपक्षी दलों को भी भगवंत सिंह मान सरकार पर निशाना साधने का मौका दिया है। वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि हमले के पीछे ऐसे लोग हैं जो ‘राज्य के सर्वांगीण विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।’ 

बता दें कि भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें ई-रिक्शा में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम देते देखा जा सकता है।

हैप्पी पासिया ने ली है हमले की जिम्मेदारी

दिलचस्प बात यह भी है कि भाजपा नेता के घर पर हुए धमाके के कुछ ही समय बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी हैप्पी पासिया ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इससे पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह संभवत: खालिस्तान आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिस पर पिछले कुछ समय से सुरक्षा एजेंसियों को संदेह रहा है।

पिछले एक साल के भीतर पंजाब में 12 धमाके हुए हैं और हैप्पी पासिया का नाम इन धमाकों की जांच में सामने आया है। उसके साथ गैंगस्टर जीवन फौजी पर भी इन हमलों में शामिल होने का संदेह है। इन हमलों में कई अमृतसर में पुलिस थानों-चौकियों को निशाना बनाकर किए गए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version