Saturday, October 11, 2025
Homeसाइंस-टेकक्या जीमेल की प्रतिद्वंद्वी मेल सर्विस लाने वाले हैं एलन मस्क? एक्स...

क्या जीमेल की प्रतिद्वंद्वी मेल सर्विस लाने वाले हैं एलन मस्क? एक्स यूजर के जवाब में दिया संकेत

वॉशिंगटन: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक नई ईमेल सेवा एक्समेल शुरू करने का संकेत दिया है, जो दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल के जीमेल को चुनौती दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्समेल जीमेल की तुलना में एक सरल और साफ-सुथरी डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें जीमेल के पुराने लेआउट की तरह समस्याएं नहीं होंगी, जिनकी अक्सर आलोचना होती है।

एलन मस्क ने एक एक्स यूजर के पोस्ट के जवाब में एक्समेल के लॉन्च का संकेत दिया। मस्क ने कहा कि एक्समेल मेल सेवा के इकोसिस्टम को बदल देगी, जिस पर फिलहाल जीमेल का कब्जा है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में जीमेल के करीब 250 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जबकि मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स के करीब 60 करोड़ यूजर हैं।

एलन मस्क ने एक्स यूजर के पोस्ट पर क्या कहा

एक एक्स यूजर ने पोस्ट में कहा था कि केवल @x.com ईमेल पता ही वह वजह है, जिसकी वजह से वह जीमेल का इस्तेमाल नहीं करने वाला है।

इस पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि एक्समेल में मौजूदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसा डायरेक्ट मैसेज (डीएम)-स्टाइल का इंटरफेस होगा। उनका उद्देश्य पारंपरिक ईमेल के लंबे थ्रेड और जटिल फॉर्मेटिंग को खत्म करना है, ताकि यूजरों के पढ़ने और देखने का अनुभव बेहतर हो सके।

आसान शब्दों में कहें तो एक्समेल की ईमेल सीधे सादे टेक्स्ट में इनबॉक्स में आएंगी और आपको रेगुलर ईमेल के लंबे थ्रेड और जटिल फॉर्मेट से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में भीख मांगना अब होगा जुर्म, भिखारियों को पैसे दिए तो होगी FIR

एक्समेल को लेकर जानकारों ने क्या कहा

एलन मस्क के जवाब के बाद एक्स पर एक्समेल की चर्चा तेज हो गई थी। यूजर्स पोस्ट करके अलग-अलग सुझाव देने लगे थे।

कई लोगों ने एक्समेल के बारे में उत्साह व्यक्त किया, जबकि कुछ ने सुझाव दिया कि प्लेटफ़ॉर्म में एआई सहायक ग्रोक जैसी सुविधाओं को जोड़ा जाए, ताकि यूजरों को अपने ईमेल को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिल सके।

विशेषज्ञों का कहना है कि एक्समेल को विकसित करना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है, लेकिन जीमेल के विशाल उपयोगकर्ता आधार के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए इसे बड़े प्रयासों और संसाधनों की आवश्यकता होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा