Homeसाइंस-टेकIRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें? नहीं किया तो बंद...

IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें? नहीं किया तो बंद होगा अकाउंट, तत्काल टिकट भी बुक नहीं होगा

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि जिन खातों का आधार से सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें बंद किया जा सकता है। इसके अलावा तत्काल टिकट बुक करने में इन लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए पहले 10 मिनट में सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को ही प्राथमिकता मिलेगी। ऐसे में IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। 

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं। 
इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड संबंधी जानकाली दर्ज करें। 
अब माई अकाउंट पर जाएं और लिंक योर आधार ऑप्शन पर जाएं। 
इसके बाद आधार संबंधी जानकारी भरें। 
आधार संबंधी जानकारी दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें और अपडेट पर क्लिक करें। 
इन चरणों को पूरा करने के बाद वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और अकाउंट लिंक हो जाएगा। 

क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

रोजाना करीब 2.25 लाख यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ खाते ही आधार से वेरिफाइड हैं।

हाल के आंकड़ों से पता चला है कि 24 मई से 2 जून तक एसी क्लास के 1.08 लाख तत्काल टिकटों में से पहले मिनट में औसतन 5,615 टिकट बुक हुए, जबकि दूसरे मिनट में 22,827 टिकट बिके। पहले 10 मिनट में 67,159 टिकट (62.5 फीसद) बुक हुए। बाकी 37.5 फीसद टिकट चार्ट बनने से 10 मिनट पहले तक बिके, जिसमें 3.01 फीसद टिकट खिड़की खुलने के 10 घंटे बाद बुक हुए। नॉन-एसी क्लास में रोजाना औसतन 1.18 लाख टिकट बिके, जिनमें 4 फीसद पहले मिनट और 17.5 फीसद दूसरे मिनट में बुक हुए। पहले 10 मिनट में 66.4 फीसद और पहले घंटे में 84.02 फीसद टिकट बिक गए। करीब 12 फीसद टिकट 8 से 10 घंटे बाद भी बुक हुए।

20 लाख से अधिक खाते संदिग्ध

आईआरसीटीसी ने 20 लाख खातों को संदिग्ध माना है और उनकी जांच चल रही है। रेलवे का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि असली यात्रियों को ही तत्काल टिकट मिलें। इसके लिए आईआरसीटीसी ने गैर-आधार सत्यापित खातों की जांच शुरू की है और संदिग्ध खातों को बंद करने का फैसला लिया है। आधार से लिंक खातों को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां तक कि अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट भी इस दौरान टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – एनवीडिया बनी मोस्ट वैल्युएबल कंपनी

रेलवे अब तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को और सख्त करने जा रहा है। जल्द ही सिर्फ आधार सत्यापित खातों से ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक होंगे। बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। सूत्रों के मुताबिक, काउंटर से तत्काल टिकट लेने के लिए भी आधार सत्यापन अनिवार्य हो सकता है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण शुरू करेगा। इससे जरूरत के समय असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।”

आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक कराएं, ताकि बुकिंग में आसानी हो और खाता बंद होने से बच सके। यह कदम न केवल बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित करेगा, बल्कि वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता भी देगा।

(IANS से इनपुट के साथ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version