Homeविश्वईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को दी चेतावनी, इजराइल ने कहा-...

ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को दी चेतावनी, इजराइल ने कहा- और मिसाइलें दागी तो तेहरान जल उठेगा

तेहरान/तेल अवीवः ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजराइली हमलों के जवाब में ईरान द्वारा की गई मिसाइल कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच खुला युद्ध छिड़ने की आशंका गहराती जा रही है। इस बीच ईरान ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को चेताया है कि अगर उन्होंने इजराइल के खिलाफ ईरानी कार्रवाई में हस्तक्षेप किया तो उनके सैन्य अड्डों और जहाजों को निशाना बनाया जाएगा। ईरान की चेतावनी के बीच इजराइल ने भी चेताया कि अगर ईरान ने और मिसाइलें दागी तो तेहरान जल जाएगा।

ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, इजराइली हवाई हमलों में ईरानी सशस्त्र बलों के दो उप-प्रमुख जनरलों- जनरल गुलामरेजा मेहराबी (खुफिया विभाग) और जनरल मेहदी रब्बानी (ऑपरेशंस विभाग) मारे गए हैं। इसके अलावा, तेहरान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित रक्षा मंत्रालय से जुड़ा एक आवासीय परिसर ‘शहीद चमरान नोबोनियाद कॉम्प्लेक्स’ पर इजराइली हमले में कम से कम 60 नागरिकों की मौत हुई, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने यह भी दावा किया है कि 13 जून को चलाए गए ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के 9 शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया गया। इजराइली सेना ने कहा कि ये वैज्ञानिक ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे, और उनकी मौत ईरानी परमाणु महत्वाकांक्षा पर गंभीर प्रहार है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने भी इस बात की पुष्टि की है कि फोर्दो परमाणु केंद्र को सीमित क्षति पहुंची है।

ईरान का इजराइल की राजधानी पर मिसाइल हमला

इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद ईरान ने अपने जवाबी हमले में तेल अवीव स्थित इजराइली रक्षा मंत्रालय और आईडीएफ मुख्यालय के करीब मिसाइलें दागीं। सीएनएन द्वारा सत्यापित एक वीडियो में इंटरसेप्टर मिसाइलों और जोरदार विस्फोटों को देखा जा सकता है।

मगन डेविड एडॉम आपातकालीन सेवा के मुताबिक, ईरानी हमले में केंद्रीय इजराइल में दो नागरिकों की मौत हुई और 19 घायल हुए। मेगन डेविड एडोम (एमडीए) आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने ईरान की ओर से हाल ही में दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। साझा की गई तस्वीरों में तबाह इमारतें और क्षतिग्रस्त वाहन साफ देखे जा सकते हैं। 

एमडीए के अनुसार, इन हमलों से भारी क्षति हुई है। मेडिकल टीम घायलों को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट देने के साथ उन्हें नजदीकी अस्पतालों में पहुंचा रही है। एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “एमडीए की टीमों ने लाइफ सेविंग मेडिकल ट्रीटमेंट देकर 21 घायल लोगों को वोल्फसन, शेबा तेल हाशोमर और शमीर-असफ हारोफेह अस्पतालों में पहुंचाया है। हताहतों में 60 वर्षीय महिला थी। उनके अलावा करीब 45 साल के एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। करीब 60 वर्षीय एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं, जबकि 16 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।” एमडीए ने कहा कि एंग्जायटी से पीड़ित कई लोगों को भी घटनास्थल से निकाला गया है।

ये भी पढ़ेंः इजराइली हमलों में शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत के बाद खामेनेई ने की नए प्रमुखों की नियुक्ति

इजराइल की ईरान को चेतावनी- तेहरान जल उठेगा

ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान को चेताया कि यदि उसने और मिसाइलें दागीं तो “तेहरान जल उठेगा।” उन्होंने कहा, “ईरानी तानाशाह अपने नागरिकों को बंधक बना रहा है। अगर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के नागरिक क्षेत्रों पर हमले जारी रखे, तो तेहरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।”

ईरानी रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह ने कहा है कि उनका देश सालों तक युद्ध झेलने और जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने इसे “इजराइली जायोनिस्ट शासन की अंत की शुरुआत” बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से सुसज्जित हैं और वर्षों तक युद्ध करने के लिए तैयार हैं। हम अपने ऑपरेशनल बलों को हर संभव समर्थन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version