Homeभारतकनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, बस स्टॉप पर...

कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी भारतीय मूल की हरसिमरत

कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के समय पीड़िता एक बस स्टॉप पर खड़े होकर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसे गोली लगी। मृतक लड़की की पहचान हरसिमरत रंधवा के रूप में हुई है। वह ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी।

हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा रंधावा निर्दोष थी। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक पोस्ट में कहा, ‘ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम सब बहुत दुखी हैं।’ 

दो वाहनों में हुई गोलीबारी

स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष छात्रा थी, जो दो वाहनों में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हो गई। पुलिस हत्या की जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारी मृतक लड़की के परिवारवालों के साथ संपर्क साधने में लगे हुए हैं। मृतक के परिजनों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। 

पुलिस ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ घायल अवस्था में पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

फायरिंग के बाद फरार हुआ कार सवार यात्री

पुलिस ने कहा कि एक काली कार के यात्री ने एक सफेद सेडान पर गोलियां चलाईं। तभी एक गोली बस स्टैंड पर खड़ी एक लड़की को लग गई। गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत बाद काली कार में सवार यात्री घटनास्थल से फरार हो गए। गोलियां पास के एक घर की पिछली खिड़की में भी घुस गईं।

पुलिस की टीम इस घटना से जुड़े और भी सबूत इकट्ठा कर रही है। शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच डैशकैम या सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गोलीबारी का कोई और वीडियो मिलने से पुलिस को जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version