Homeरोजगारभारतीय डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर...

भारतीय डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्तियां

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक ( जीडीएस ) पद के लिए बंपर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत साल 2025 में 21 हजार चार सौ 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है। 

इन पदों के लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू किए गए हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख तीन मार्च है। डाक विभाग इन पदों की भर्तियां अपने 23 सर्किल्स के लिए करेगा। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भर्ती की जाएगी। इन अभ्यर्थियों की भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के पदों पर की जाएगी। 

इन पदों पर भर्ती के लिए डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी। इसके लिए कोई भी ऑफलाइन फॉर्म की सुविधा नहीं दी गई है। 

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास है। इसके लिए 18 से 40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों और एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इसके साथ ही दिव्यांग और ट्रांसजेंडर्स के लिए भी कोई शुल्क नहीं लगाया गया है। 

चुने गए अभ्यर्थियों को बेसिक सैलरी के साथ-साथ सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही इन लोगों को नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अन्य सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। 

ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों के लिए मासिक वेतन 12 हजार रूपये से 29 हजार तीन सौ 80 रूपये के बीच में किया जाएगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद के लिए 10 हजार से 24 हजार चार सौ 70 रूपये के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version