Saturday, October 11, 2025
Homeभारतजम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की...

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

कश्मीर: मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट जा रहा था, जब यह दुर्घटना घटी। यह हादसा शाम लगभग 5:40 बजे घोरा पोस्ट के पास हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी के खाई में गिरने से चालक समेत 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और मनकोट से एक पुलिस टीम बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंची।

भारतीय सेना की 16वीं कोर ने घटना पर क्या कहा है

भारतीय सेना की 16वीं कोर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा, “व्हाइट नाइट कॉर्प्स के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

जवानों को ले जा रही सेना का वाहन पुंछ जिले में सड़क से फिसल गया-सूत्र

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह हादसा तब हुआ जब जवानों को ले जा रही सेना की एक गाड़ी सड़क से फिसलकर पुंछ की एक खाई में गिर गई। घायल जवानों का फिलहाल ईलाज चल रहा है और घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इससे पहले भी सेना की गाड़ी के खाई में गिरने की घटनाएं सामने आई थीं। पिछले साल 29 अप्रैल को रजौरी में सेना की एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो जवानों की मौत हो गई थी। उसी साल 19 अगस्त को भी सेना की गाड़ी खाई में गिरने से नौ जवानों की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा