दुबई: एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान को आसानी से हराने के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एक ऐसी बात कही, जो प्रतिद्वंदवी टीम की हार के जख्म पर नमक जैसी है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के बीच अब प्रतिद्वंद्विता की बात कहना अब बंद कर देना चाहिए। सूर्यकुमार यादव का इशारा साफ तौर पर पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले और टीम इंडिया के दबदबे की ओर था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या दोनों टीमों के बीच खेल के स्टैंडर्ड का अंतर काफी बढ़ गया है, और क्या इस बार पाकिस्तानी टीम ने बेहतर तरीके से मुकाबला किया? इस पर सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘सर, मेरा अनुरोध है कि अब हमें ये सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए…राइवेलरी के ऊपर।’ इस परपत्रकार ने स्पष्ट किया कि वह ‘प्रतिद्वंद्विता नहीं, बल्कि स्टैंडर्ड’ की बात कर रहे थे, तो भारतीय कप्तान ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक बात हुई।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘सर, प्रतिद्वंद्विता और स्टैंडर्ड एक ही बात है। अब प्रतिद्वंद्विता क्या है? यदि दो टीमों ने 15-20 मैच खेले हैं और स्कोर 8-7 है, तो वह प्रतिद्वंद्विता है। यहाँ तो 13-0 या फिर 10-1 या कुछ ऐसे ही आंकड़े है। तो अब यहां कोई राइवेलरी नहीं है।’
भारत-पाकिस्तान मुकाबले…क्या कहते हैं आंकड़े?
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों के मुकाबलों की बात करें तो करीब तीन साल का समय गुजर गया है और क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है। साल 2022 में एशिया कप में पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को हराया था। दोनों टीमों ने पिछले 10 साल से ज्यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान की टीम भारत आई थी, और वही आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी।
इसके बाद से दोनों टीमें लगातार आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरा का सामना करती रही हैं।
चूकी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है तो टेस्ट का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन टी20 और वनडे के आंकड़े देखने लायक हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 से लेकर अब तक कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें सिर्फ तीन मुकाबले पाकिस्तान जीत सका है। इसमें दो जीत पिछले पांच साल में आए हैं। 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद 2022 में उसे एशिया कप (टी20) में भारत पर जीत मिली, जो आखिरी है।
वहीं, वनडे मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान ने आखिरी बार 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। इसके बाद से पाकिस्तान को भारत के ऊपर जीक का इंतजार है। करीब 8 साल गुजरने को हैं, तब से पाकिस्तान को वनडे में भारत पर जीत नहीं मिली है। भारत-पाकिस्तान के 2015 से अब तक के वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखें तो 10 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान को एक मात्र जीत 2017 में मिली थी।