Saturday, October 11, 2025
Homeभारतभारत ने तुर्की को दिया बड़ा झटका, Celebi Airport सर्विसेज का लाइसेंस...

भारत ने तुर्की को दिया बड़ा झटका, Celebi Airport सर्विसेज का लाइसेंस किया रद्द

नई दिल्ली: भारत सरकार ने तुर्की की एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। यह कंपनी देश के कई बड़े हवाई अड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई पर यात्रियों, कार्गो और एयरसाइड ऑपरेशन्स जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही थी। सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि भारत अब तुर्की से सख्ती से निपटने के मूड में है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी कैटगरी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में सुरक्षा मंजूरी को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक की ओर से पत्र संख्या 15/99/2022-दिल्ली-बीसीएएस/ई-219110 दिनांक 21.11.2022 के तहत मंजूरी दी गई है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘बीसीएएस के महानिदेशक को मिलीं शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।’

8 एयरपोर्ट पर सेवा दे रही थी सेलिबी एविएशन

तुर्की की जॉइंट वेंचर कंपनी सेलिबी एविएशन (Celibi Aviation) दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित 8 भारतीय एयरपोर्ट्स पर हाई सिक्योरिटी से जुड़ा कार्य संभाल रही थी। यह भारत में सालाना 58 हजार फ्लाइट्स का मैनेजमेंट संभालती थी। सेलिबी एविएशन भारत में किए जाने वाले एयरपोर्ट से संबंधित कई काम जैसे ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो प्रबंधन और एयरसाइड ऑपरेशन्स से जुड़े काम करती थी, जो हाई सिक्योरिटी से जुड़े काम थे। सेलेबी के कर्मचारी कार्गो लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर्स बैगेज का काम भी संभालते थे, जिसमें इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए निर्धारित सामान शामिल हैं।

देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर तैनात थी सेलेबी एविएशन 

सेलेबी एविएशन देश के 9 बड़े एयरपोर्ट्स जिनमें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे संवेदनशील एयरपोर्ट शामिल हैं, उन पर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो सेवा और एयरसाइड ऑपरेशन जैसे हाई सिक्योरिटी वाले कार्यों को कर रही थी। 

तुर्की और अज़रबैजान के रवैये से नाराजगी 

तुर्की और अज़रबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद भारत में आमजन में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।  लोगों ने तुर्की के उत्पादों और पर्यटन का बहिष्कार करने की अपील शुरू कर दी है।  EaseMyTrip, MakeMyTrip और Ixigo जैसे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स ने तुर्की और अज़रबैजान की यात्रा से बचने की सलाह जारी की है।  वहीं, Go Homestays ने तुर्की एयरलाइंस के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा