Saturday, December 6, 2025
HomeखेलकूदInd vs SA: बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने 17 रनों से...

Ind vs SA: बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने 17 रनों से दर्ज की जीत

Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की।

Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 349 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

विराट कोहली ने शानदार शतकीय और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार, हर्षित राणा ने तीन विकेट झटके।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों में 18 रन बनाए। भारत का पहला विकेट 25 रन पर गिरा।

इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए। इस दौरान रोहित 5 चौके और तीन छक्के जड़े। विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन जड़े। कोहली ने 11 चौके और 7 छक्के जड़े। विराट की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

भारतीय टीम के कप्तान के एल राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाए। राहुल ने 2 चौके और तीन छक्के जड़े। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉस और ओट्टेनिल बार्टमान ने 2-2 विकेट झटके।

332 रन पर ऑल आउट हुई टीम

दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑल आउट हो गई। अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 6 रन पर गिरा और दूसरा विकेट 7 रन पर गिरा। वहीं, तीसरा विकेट 11 रन पर गिरा। इसके बाद चौथा विकेट 77 रन पर गिरा।

इसके बाद पांचवे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। कुलदीप ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट झटके।

हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन खर्चे और 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 7.4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments