HomeखेलकूदInd Vs Pak: हाथ नहीं मिलाया…ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी किया बंद,...

Ind Vs Pak: हाथ नहीं मिलाया…ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी किया बंद, भारतीय टीम के एक्शन पर पीसीबी ने क्या कहा?

सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान तो सलमान से हाथ नहीं ही मिलाया, साथ ही मैच के बाद भी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम में चली गई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाए और न ही उनसे कोई बातचीत हुई।

एशिया कप 2025 के मैच में रविवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। टीम इंडिया के फैंस के लिए भी यह देखना नई बात रही। इसे लेकर चर्चा भी हो रही है। हालांकि, इसे लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम की ओर से इस बारे में पहले ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बता दिया गया था। पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम के साथ दोस्ताना व्यवहार दिखाने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम तक भी गई थी, लेकिन उनके सामने ही दरवाजे बंद कर दिए गए थे।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह के दोस्ताना व्यवहार को नहीं दर्शाने का टीम इंडिया का फैसला दुनिया भर के क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के सम्मान में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने या किसी भी तरह के दोस्ताना व्यवहार को दिखाने से परहेज किया। वैसे भी इस मैच को लेकर भारत में काफी बहस चल थी कि टीम इंडिया को इसे खेलना चाहिए या नहीं।

पाकिस्तानी कप्तान को मैच रेफरी ने दी थी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि टॉस के दौरान मैच रेफरी ने कप्तान सलमान आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने के लिए कहा था। पीसीबी ने भारत के इस फैसले को ‘खेल भावना के उलट’ बताया है और आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तान सलमान अली आगा को अपने भारतीय समकक्ष से हाथ न मिलाने के लिए कहा था। पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने इस व्यवहार को खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए विरोध दर्ज कराया है।’

पीसीबी ने यह भी पुष्टि की है कि कप्तान सलमान का मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में न आना भारतीय टीम के खिलाफ विरोध जताने का एक तरीका था।

पीसीबी ने कहा, ‘सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के व्यवहार के विरोध में मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में भाग नहीं लिया, क्योंकि समारोह के मेजबान भी एक भारतीय थे।’

बता दें कि सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान तो सलमान से हाथ नहीं ही मिलाया, साथ ही मैच के बाद भी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम में चली गई थी। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाए और न ही उनसे कोई बातचीत हुई।

‘पहलगाम हमले के पीड़ितों और सेना को जीत समर्पित’

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद जीत को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुरी दिखाने वाले सेना के जवानों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया। भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह सही समय है और मैं बस कुछ कहना चाहता हूं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और हमें जब भी मैदान पर मौका मिलेगा, उन्हें मुस्कुराने की वजह देंगे।’

बताते चलें कि पाकिस्तान से मिले 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता। अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की। शर्मा ने 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। तिलक वर्मा 31 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 37 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच फिनिश किया। उन्होंने छक्का लगातार भारतीय टीम को जीत दिलायी।

विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version