Saturday, October 11, 2025
HomeभारतIMD ने जताई दिल्ली और आसपास के इलाकों में तूफान की आशंका,...

IMD ने जताई दिल्ली और आसपास के इलाकों में तूफान की आशंका, Air India ने जारी की चेतावनी

नई दिल्लीः दिल्ली और आसपास के इलाकों यानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शाम में बारिश और तूफान की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जाहिर की है कि गुरुवार और शुक्रवार को तूफान की संभावना जताई है।

ऐसे में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि तूफान और बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी बीच तूफान और भारी बारिश की आशंका के बीच एयर इंडिया (Air India) ने चेतावनी जारी की है। 

Air India ने जारी की चेतावनी

एयर इंडिया ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तूफान की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट में लिखा “”आज शाम को बारिश और तेज़ हवाओं के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।”

इस साल दिल्ली में मई का महीना सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा है। बीते रविवार तक बारिश 186.4 मिमी बारिश दिल्ली में दर्ज की गई। यह साल 2008 में 165 मिलीमीटर बारिश के रिकॉर्ड से ज्यादा है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तूफान देखा गया था। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा कि असामान्य रूप से तीव्र तूफान नम दक्षिण-पूर्वी हवाओं और शुष्क पश्चिमी हवाओं के बीच की बातचीत का परिणाम था जिसे तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों ने और तीव्र कर दिया: उत्तर पंजाब और जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ और दो ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण – एक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी हरियाणा पर और दूसरा पश्चिमी राजस्थान पर। 

22 मई को Delhi NCR में तूफान

इससे पहले 22 मई को भी दिल्ली में तूफान आया था जिसमें दिल्ली-एनसीआर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई जगहों पर पेड़ और खंभे गिर गए थे। इससे लोगों को घरों और इमारतों में नुकसान हुआ था। पेड़ों के बिजली के खंभों पर गिरने के कारण बिजली की कटौती भी देखी गई थी। 

इस तूफान में श्रीनगर के लिए इंडिगो फ्लाइट में सवार 200 यात्रियों को अचानक से तूफान का सामना करना पड़ा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे थे क्योंकि विमान में उथल-पुथल मची हुई थी। यह विमान श्रीनगर में सुरक्षित लैंड कराया गया, हालांकि विमान के अगले हिस्से में भारी क्षति हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा