Homeखेलकूदचैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह शामिल...गिल को बड़ी...

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह शामिल…गिल को बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीक अगरकर ने टीम की घोषणा की। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं, शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। जसप्रीत बुमराह भी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उनकी फिटनेस को लेकर संशय था और ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर सस्पेंस था।

बुमराह की फिटनेस पर हालांकि अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिलहाल यही कहा कि अभी भी पूरी रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में बेहतर तरीके से बता सकेगी।

वहीं, घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में 752 रन बनाने वाले करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिल सकी है।मोहम्मद शमी की करीब 14 महीने बाद वापसी हुई है। शमी 2023 के वर्ल्ड कप में अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के लिए चर्चित रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, यशस्वी जायसवाल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। जायसवाल को अगर टूर्नामेंट में मैच खेलने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू होगा।

चम्पियंस ट्रॉपी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

चैम्पियंस ट्रॉफी का मुख्य मेजबान इस बार पाकिस्तान है। हालांकि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। दरअसल भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसलिए उसके सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अगर सेमीफाइल या फाइनल में पहुंचती है, तो भी टीम इंडिया के मैच दुबई में ही आयोजित होंगे। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।

चैम्पियंस ट्रॉफी: कितनी मजबूत है ये टीम?

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम में मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है। तेज गेंदबाज शमी 2023 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, बाद में चोट और एक सर्जरी की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह भी शामिल किए गए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी के विभाग में भारत के पास अच्छा-खासा विकल्प उपलब्ध रहेगा।

हार्दिक पंड्या की वापसी से भारत के लिए ऑलराउंडर विभाग में भी मजबूती बढ़ी है। वर्ल्ड कप के दौरान पंड्या टखने की चोट के कारण आखिरी कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा एक और खिलाड़ी हैं जिन्होंने आखिरी बार 14 महीने पहले एकदिवसीय मैच खेला था। हालांकि, बाएं हाथ के जडेजा भारत के लिए कई मौकों पर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए हैं। अक्षर पटेल भी अच्छे-खासे ऑलराउंडर हैं जो टीम के संतुलन को बेहतर बनाने में सक्षम हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह मिली है।

स्पिन विभाग की बात करें तो हर्निया की सर्जरी के बाद टीम से बाहर चल रहे कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। इससे भारत को बड़ी ताकत स्पिन डिपार्टमेंट में मिलेगी। कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, लेकिन कमर में चोट के कारण वह शेष मैचों से बाहर हो गए थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम के मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा।

इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच उसी स्थान पर भारतीय टीम खेलेगी। भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। साल 2017 में खेले गए टूर्नामेंट के आखिरी संस्करण में टीम इंडिया उपविजेता रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version