Homeसाइंस-टेकसुनीता विलियम्स को धरती पर वापस आने में अभी और कितना करना...

सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस आने में अभी और कितना करना पड़ेगा इंतजार? नासा ने क्या कहा?

वाशिंगटनः नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की स्टारलाइनर यात्रा किसी साइंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लगती। यह सब तब शुरू हुआ जब नासा ने घोषणा की कि सुनीता विलियम्स और एक अन्य अंतरिक्ष यात्री, बिच विलमोर, बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होंगे, जो इस पर सवार होने वाले पहले व्यक्ति होंगे। पहले, अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण में एक महीने की देरी हुई, और अब इसकी पृथ्वी पर वापसी में महीनों की देरी हो रही है।

6 जून से अंतरिक्ष यान में फंसे हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 6 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचे थे। ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका भाग्य अधर में लटका हुआ है। नासा कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिससे उनकी पृथ्वी पर वापसी अगले वर्ष फरवरी तक टल सकती है।

अंतरिक्ष यात्री 5 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-41 से उड़ान भरने के बाद 6 जून को बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला के लिए रवाना हुए थे। पहले एक सप्ताह के भीतर वापस आने की योजना थी, लेकिन अब स्टारलाइनर के साथ गंभीर समस्याओं के कारण उनका प्रवास लंबा हो सकता है।

सुनीता और बुच को यान में फरवरी 2025 के अंत तक रहना पड़ सकता है

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, यदि वह स्टारलाइनर को बिना चालक दल के वापस लाने का फैसला करती है, तो सुनीता और बुच फरवरी 2025 के अंत तक स्टेशन पर ही रहेंगे।

नासा सितंबर के अंत में चार के बजाय केवल दो क्रू सदस्यों को लॉन्च कर एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन को फिर से शुरू करेगा। दो अटके हुए अंतरिक्ष यात्री अगले साल की शुरुआत में नियमित रूप से निर्धारित क्रू-9 इंक्रीमेंट के बाद पृथ्वी पर लौट आएंगे।

रिपोर्टों के अनुसार, यदि एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स को सुनीता और बुच की वापसी का काम सौंपा जाता है, तो यह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी बोइंग के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात होगी।

नासा का क्या कहना है?

एक प्रेस कार्यक्रम में नासा के अधिकारियों ने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इस पर निर्णय हो जाना चाहिए। बावरसॉक्स ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर अपने अतिरिक्त समय का सर्वोत्तम उपयोग कर रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वे भी हममें से बाकी लोगों की तरह निर्णय के लिए उत्सुक हैं।”

नासा अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर निर्णय लेने के लिए बहुत दबाव में है। हालांकि एजेंसी ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा, ”नासा ने सभी विकल्पों का मूल्यांकन जारी रखा हुआ है। बुच और सुनीता स्टारलाइनर पर सवार होकर घर लौट सकते हैं या वे अगले साल की शुरुआत में एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में वापस आ सकते हैं।”

नासा की मानें तो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर चालक दल के लिए भोजन, पानी, कपड़े और ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक चीजें मौजूद हैं। हाल ही में, नॉर्थ्रोप ग्रुम्मन सिग्नस अंतरिक्ष यान 8,200 पाउंड भोजन, ईंधन, आपूर्ति और तीन टन कार्गो ले जाने वाले प्रोग्रेस रिसप्लाई अंतरिक्ष यान स्टेशन पर पहुंचे। बता दें कि नासा ने 2024 के अंत तक अतिरिक्त स्पेसएक्स रीसप्लाई मिशन की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया के नदियों में कितना बचा है पानी? नए शोध में क्या बात आई सामने?

स्टारलाइनर की वापसी में देरी क्यों हो रही है?

बोइंग अंतरिक्ष यान को उड़ान के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

थ्रस्टर खराब हो गए: अंतरिक्ष यान में कुछ हिस्से होते हैं जिन्हें थ्रस्टर कहते हैं। ये थ्रस्टर अंतरिक्ष यान को धक्का देने का काम करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ थ्रस्टर सही से काम नहीं कर रहे हैं।

हीलियम लीक हो रहा है: अंतरिक्ष यान में हीलियम गैस होती है जो थ्रस्टर को चलाने में मदद करती है। लेकिन इस गैस में कई जगह से लीकेज हो रहा है।

सॉफ्टवेयर में भी समस्या: अंतरिक्ष यान को चलाने के लिए एक खास तरह का सॉफ्टवेयर होता है। इसमें भी कुछ दिक्कतें आ रही हैं।

इस बीच, रॉयटर्स ने बताया कि स्टारलाइनर के समस्‍याएं इसके “सर्विस मॉड्यूल” के प्रोपल्शन सिस्टम से जुड़ी हैं। यह सिस्टम आवश्यक होता है ताकि स्टारलाइनर कैप्सूल को आईएसएस से दूर ले जाया जा सके और उसे पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के लिए सही स्थिति में लाया जा सके। समस्या यह है कि स्टारलाइनर के कई थ्रस्टर अत्यधिक गर्म हो गए थे जब उन्हें चालू किया गया, और हेलियम गैस के रिसाव भी हो रहे थे। हेलियम का इस्तेमाल थ्रस्टरों को प्रेशराइज करने के लिए किया जाता है, और यह रिसाव थ्रस्टरों के बार-बार इस्तेमाल से जुड़ा हो सकता है।

IANS इनपुट के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version