Saturday, October 11, 2025
Homeभारतहिमानी नरवाल हत्याकांड: प्रेम संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण की हत्या, आरोपी...

हिमानी नरवाल हत्याकांड: प्रेम संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण की हत्या, आरोपी का कबूलनामा

चंडीगढ़ः हरियाणा की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सचिन और हिमानी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। पूछताछ के दौरान सचिन ने खुलासा किया कि हिमानी उससे लगातार लाखों रुपये वसूल रही थी। वह और भी पैसों की मांग कर रही थी।

सचिन को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय हिमानी का मोबाइल फोन भी सचिन के पास से बरामद हुआ। आरोपी हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है।

आरोपी सचिन ने क्यों की हिमानी की हत्या

सूत्रों के अनुसार, हिमानी द्वारा बार-बार पैसों की मांग और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सचिन ने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने रोहतक के विजय नगर स्थित हिमानी के पुश्तैनी घर में उसकी हत्या कर दी।

जांच के दौरान पता चला कि जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला, वह उसी के घर का था। सचिन ने हिमानी की हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।

गौरतलब है कि हिमानी नरवाल का शव शनिवार सुबह सूटकेस में हरियाणा के सांपला बस स्टैंड पर मिला था। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। हिमानी कांग्रेस की सक्रिय युवा कार्यकर्ता थीं और भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुई थीं।

परिवार ने मांगी फांसी की सजा

परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दी, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया।  गिरफ्तारी के बाद हिमानी के परिवार ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। हिमानी के भाई जतिन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आज हम हिमानी का अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं… हमें न्याय मिलेगा। हम आरोपी के लिए फांसी की सजा चाहते हैं।”

इससे पहले हिमानी की माँ सविता ने हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस में हिमानी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई नेता उससे ईर्ष्या करते थे।

सविता ने कहा, “मेरी बेटी कांग्रेस के लिए कई वर्षों से काम कर रही थी। उसने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ श्रीनगर तक यात्रा की थी। हो सकता है कि पार्टी के ही कुछ लोग उसकी तरक्की से जलते हों।” हिमानी की माँ ने कहा कि जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, मैं अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। 

जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीम गठित की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में भी जांच की जा रही है। हिमानी की हत्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा