Homeखेलकूदआईपीएल में हार्दिक पंड्या ने किया वो कमाल जिसे वार्न-कुंबले भी नहीं...

आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने किया वो कमाल जिसे वार्न-कुंबले भी नहीं कर सके थे

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के सामने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। आईपीएल के इतिहास में जो काम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न और भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले नहीं कर पाए, वह हार्दिक पांड्या ने करके दिखा दिया। 

हार्दिक आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने एक मैच में पांच विकेट झटके। इससे पहले यह उपलब्धि किसी भी आईपीएल टीम के कप्तान द्वारा हासिल नहीं की गई थी। हार्दिक ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए, जो आईपीएल में कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। 

अनिल कुंबले ने झटके थे 4 विकेट

इससे पहले, साल 2009 में आरसीबी की कप्तानी कर रहे अनिल कुंबले ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। यह कप्तान के तौर पर आईपीएल में अब तक का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन था। कुंबले ने 2010 में भी आरसीबी के लिए 3.3 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस तरह से कुंबले दो बार 16 रन देकर चार विकेट लेकर टॉप पर थे। हार्दिक ने उनको पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल में गेंदबाज-कप्तानों के अन्य बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पॉल डुमिनी ने साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने तीन ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2010 में कप्तानी कर रहे शेन वार्न ने भी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लिए। गेंदबाज के तौर पर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में अब नंबर एक पर हार्दिक पांड्या हैं।

टी20 में पंड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

यह हार्दिक पंड्या के टी-20 करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या दूसरे ऐसे कप्तान भी बन गए हैं, जिनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हैं। हार्दिक पंड्या के नाम 30 विकेट हैं और उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले की 30 विकेट की बराबरी भी कर ली है। 

इस लिस्ट में 57 विकेट लेकर शेन वार्न टॉप पर हैं। इसके बाद 25 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर हैं और 21 विकेट के साथ पैट कमिंस पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

हालांकि हार्दिक की गेंदबाजी उनकी टीम को मैच नहीं जिता सकी क्योंकि लखनऊ सुपर जांयट्स ने रोमांचक मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन एलएसजी के बल्लेबाज और टी20 धुरंधर डेविड मिलर एक बार फिर हार्दिक पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने ज्यादा रन नहीं बना सके।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 हिटर में एक मिलर इस बार भी पंड्या के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 27 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल के इतिहास में डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या का 13 पारियों में आमना-सामना हुआ है। मिलर ने हार्दिक की 48 गेंदों पर महज 56 रन ही बनाए हैं। जबकि, इस दौरान पंड्या ने मिलर को 6 बार आउट किया। हार्दिक की गेंदबाजी के सामने मिलर की औसत भी केवल 9.33 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version