इजराइल और हमास में पिछले दो साल से ज्यादा समय से जारी सीधी जंग के बीच एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में गाजा सिटी में हमास के आतंकी बीच सड़क पर तीन लोगों की हत्या करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हमास के ये आतंकी मास्क पहने अपना चेहरा छुपाए नजर आ रहे हैं। वहीं, जिन तीन लोगों को मारा गया, उनकी आंखों पर पट्टियां बंधी थी। इन पर आरोप लगाए गए कि ये इजराइल का सहयोग कर रहे थे। यह वीडियो सबसे पहले हमास से जुड़े एक टेलीग्राम ग्रुप पर पोस्ट की गई।
बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि उसने वीडियो की जांच की है। वीडियो में जो जगह नजर आ रही है, वो गाजा सिटी के केंद्र में शिफा अस्पताल के बाहर एक सड़क है। रविवार शाम को सामने आए वीडियो में कम से कम पाँच हथियारबंद और नकाबपोश आँखों पर पट्टी बाँधे तीन फिलिस्तीनी व्यक्तियों को जमीन पर घुटनों के बल बैठाए हुए नजर आते हैं। जबकि सामने एक बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है।
यह घटना कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने के कुछ घंटे बाद सामने आई है।
हत्या के बीच जोर-जोर से नारे लगा रही थी भीड़
हथियारबंद व्यक्तियों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘इन सभी के लिए मौत की सजा तय कर दी गई है।’ वीडियो में दिखता है कि तीनों लोगों को जमीन पर गिराकर उनके सिर के पिछले हिस्से में कई गोलियाँ मारने से पहले और मारे जाने के दौरान वहां मौजूद भीड़ खुशी में नारे लगाती है। भीड़ हमास की सशस्त्र शाखा ‘कस्साम ब्रिगेड’ के लिए भी नारे लगाती है।
हमास द्वारा संचालित गाजा की सरकार के एक फिलिस्तीनी सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ये मौत की सजा ‘ज्वायंट ऑपरेशन रूम ऑफ पेलेस्टिनियन रेजिस्टेंस’ द्वारा दी गई है।
बीबीसी के अनुसार गाजा में किसी सार्वजनिक स्थान पर इस तरह मौत की सजा देने को वीडियो में कैद करने का यह दुर्लभ मामला है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई हैं कि हमास असहमति जताने वालों पर हिंसा का इस्तेमाल करता है। मई में, हमास के नेतृत्व वाले समूहों ने कथित तौर पर सहायता पहुंचाने वाली ट्रक लूटने के लिए चार फिलिस्तीनियों को मार डाला था।
मारे गए तीन लोगों में एक अबू शबाब भी शामिल
वीडियो फुटेज में बोल रहा एक हथियारबंद व्यक्ति यासिर अबू शबाब को इजराइल के एक ‘प्रमुख सहयोगी’ के रूप में बतात है, जिसे वे मारना चाहते हैं।
अबू शबाब एक ऐसे कबीले का प्रमुख मुखिया है जिसे कथित तौर पर इजराइली सरकार ने हथियार दिए हैं। यह समूह इजराइली सैन्य नियंत्रण वाले क्षेत्र राफा में सक्रिय है। इस समूह ने खुद को हमास के विरोधी बल के रूप में पेश किया है।
जुलाई में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की थी कि इजराइल गाजा में उन समूहों को हथियार दे रहा है जो उनके अनुसार हमास के विरोधी हैं। हालाँकि, यासिर अबू शबाब ने ऑनलाइन पोस्ट करके इस बात को ‘स्पष्ट रूप से खारिज’ किया था कि इजराइल ने उनके समूह को हथियार दिए थे।
वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अबू शबाब के सशस्त्र समूह ने सोशल मीडिया पर हाल में भर्तियों के लिए कई विज्ञापन दिए है। समाचार एजेंसी ने हमास के सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तरी गाजा के कुछ हिस्सों और दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पास हमास विरोधी अन्य समूह भी उभरे हैं।
इस बीच इजराइल का हमास के खिलाफ गाजा में एक्शन जारी है। इजराइली सेना ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले के जवाब में गाजा में यह अभियान शुरू किया था। हमास के उस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया था। गाजा के हमास-संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तब से गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 65,344 लोग मारे गए हैं।