Homeभारतआतंकी हाफिज सईद के बेटे ने रैली के दौरान पीएम मोदी और...

आतंकी हाफिज सईद के बेटे ने रैली के दौरान पीएम मोदी और कश्मीर को लेकर दिया विवादित बयान

लाहौरः हाफिज सईद के बेटे ने पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित एक रैली के दौरान कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। 2008 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के दौरान रैली में यह बयान दिया है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रैली को संबोधित करते हुए तल्हा ने हाफिज सईद की रिहाई की मांग की। इसके साथ ही “किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से मुक्त कराने” का वादा भी किया। 

भारत के खिलाफ व्यक्त किए कट्टर विचार

भले ही यह रैली कश्मीर की एकजुटता के लिए आयोजित की गई थी लेकिन तल्हा ने रैली के दौरान भारत के खिलाफ अपने कट्टर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उसने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। रैली के संबोधन के दौरान तल्हा ने पीएम मोदी को ‘शैतान’ कहा। तल्हा ने कहा “मैं पीएम मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे।”

तल्हा ने अपने भाषण में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का बचाव भी किया। इसे उसके पिता हाफिज सईद ने बनाया था और इस संगठन पर 2008 में मुंबई में हुए हमले के आरोप हैं।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के द्वारा भी इसे आतंकी संगठन करार दिया जा चुका है। तल्हा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप उसके पिता की छवि को धू्मिल करने के लिए लगाए गए हैं।

हाफिज सईद की रिहाई की मांग की 

उसने अपने पिता की कैद को लेकर पाकिस्तान सरकार से समीक्षा की मांग के साथ रिहा करने पर विचार करने को कहा। लाहौर में आयोजित इस रैली में सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थक जुटे थे। ये समर्थक तल्हा की मांगों का समर्थन करते हुए नारे लगा रहे थे। 

हाफिज सईद ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठन की स्थापना की। इन दोनों संगठनों की तरफ से कई बार भारत पर हमले की योजना बनाई गई है। इसमें से 26/11 का मुंबई हमला भी शामिल है। इस 2008 में ताज होटल में हुए इस हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version