Homeभारतखालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी, 1 से 19 नवंबर के बीच एयर...

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी, 1 से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया में विस्फोट की धमकी दी

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की 40वीं बरसी से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एयर इंडिया की उड़ानों में नहीं चढ़ने की धमकी दी है। पन्नू सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का संस्थापक है। उसने चेतावनी दी है कि एक से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है।

पन्नू की ओर से यह धमकी उस समय आई है जब पिछले कुछ दिनों से लगातार कई भारतीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आती रही है। इसकी वजह से कई उड़ानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी।

अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है। उस पर राजद्रोह और अलगाववाद को भड़काने जैसे गंभीर आरोप हैं। जुलाई 2020 से गृह मंत्रालय ने पन्नू को आतंकी घोषित कर दिया था।

बहरहाल पन्नू ने एक वीडियो संदेश में चेतावनी देते हुए कहा, ‘एयर इंडिया में उड़ान नहीं लो। हम सिख ‘पंथ’ से एयर इंडिया से उड़ान नहीं भरने के लिए कह रहे हैं। 19 नवंबर से वैश्विक नाकाबंदी होगी। एयर इंडिया को संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कई मामलों में आरोपी पन्नू पर भारतीय ध्वज के अपमान का भी आरोप है। उसने कई मौकों पर भारतीय राजनयिकों को धमकी भी दी है। पन्नू ने पिछले साल भी इसी समय के आसपास इसी तरह की धमकी जारी की थी। पन्नू भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए यूके और कनाडा में अपनी पहुंच का भी गलत इस्तेमाल करता है।

पन्नू के पाकिस्तान के ISI से भी संबंध

ऐसी भी बातें सामने आई हैं कि पन्नू इमिग्रेशन रैकेट भी चलाता है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के भी संपर्क में है। पन्नू की साजिश 1984 के बाद पैदा हुए पंजाब के युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काना है। पन्नू को आईएसआई से भी फंडिग मिलती है। पन्नू ने ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में कई गुरुद्वारे भी बनाए हैं, जिसकी बदौलत वह युवाओं को फंसाकर उन्हें भारत के खिलाफ भड़काने के काम में लगा हुआ है।

पन्नू की ये धमकी उस समय भी आई है जब अमेरिका ने उसकी हत्या की साजिश रचने कथित योजना का आरोप एक पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव पर लगाया है। इससे पहले दिसंबर 2023 में पन्नू ने 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करने की धमकी दी थी। यह धमकी अमेरिकी अधिकारियों के उस दावे के बाद आई थी जिसमें पन्नू की हत्या की भारतीय एजेंटों की योजना को विफल करने की बात कही गई थी।

एक अन्य धमकी भरे बयान में पन्नू ने तब कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य पुलिस महानिदेशक गौरव यादव की 26 जनवरी 2024 को हत्या कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version