Homeभारतगुजरातः पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में कॉर्गो रोपवे टूटने से छह लोगों की...

गुजरातः पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में कॉर्गो रोपवे टूटने से छह लोगों की मौत

गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ मंदिर के पास कॉर्गो रोपवे टूटने से छह लोगों की मौत हो गई। प्रशासन घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहा है।

गांधीनगरः गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में कॉर्गो रोपवे टूटने से छह लोगों की मौत हो गई। गुजरात पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

पहाड़ी पर निर्माण सामग्री ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कॉर्गो रोपवे ट्रॉली दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब टूट गई जिससे यह हादसा हुआ। यह रोपवे केबल टूट जाने के कारण चौथे टावर से नीचे गिर गई।

दोपहर में हुई यह घटना

गुजरात में हुई इस घटना के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स ने पंचमहल जिले के जिलाधिकारी अजय दहिया के हवाले से लिखा “यह सामान ढोने वाला एक रोपवे था जो दोपहर में क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन के अंदर पांच लोग थे और ऊपर से वापस आ रहे थे, तभी चौथे टावर के पास केबल टूट गई और यह टावर नंबर एक से टकरा गया। इस तरह यहां पर टक्कर हुई और पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद एक और व्यक्ति की टक्कर लगने से मौत हो गई।”

दहिया ने आगे कहा कि उन्होंने घटना के कारणों की जांच के लिए तकनीकी समिति के गठन के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि माल रोपवे के लिए ऑपरेटर मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि सभी मृतकों की पहचना हो गई है और यह भी पुष्टि की कि इस घटना में और कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा “हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे विशेषकर रखरखाव वाले हिस्से की।”

पंचमहल क्षेत्र के रविंद्र अंसारी ने कहा “मृतकों में तीन स्थानीय थे, दो कश्मीर से और एक व्यक्ति राजस्थान से था। हम घटना के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें – आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की बसपा में हुई वापसी, कुछ देर पहले मांगी थी माफी

पुलिस के मुताबिक, खराब मौसम के कारण यात्री रोपवे जो तीर्थयात्रियों को कालिका माता मंदिर तक ले जाता है। इस रोपवे को बंद कर दिया गया है लेकिन माल रोपवे निर्माण कार्य के लिए उपयोग में रहा।

गुजरात पावागढ़ मंदिर की घटना में हो गई मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक अधिकारी ने कहा “राजस्थान के गीतावास से अन्नाजी उर्फ भाईरावलाल रतीलाल जाट, जो एक होटल में काम करते थे, जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद अनवर महमद शरीफखान और बलवंतसिंह धनीराम रोपवे ऑपरेटर थे, दिलीपसिंह नर्वतसिंह कोली मंदिर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करते थे, हितेशभाई हंसमुखभाई बारिया मंदिर के खाद्य सेवा सुविधा में काम कर रहे थे और सुरेशभाई रायजीभाई कोली एक फूल विक्रेता थे।”

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें और जिला स्तर के अधिकारी पहुंचे हैं। पावागढ़ रोपवे साल 1986 में बना था। यह एक मोनोकेबल गोंडोला प्रणाली है जो तीर्थयात्रियों को बेस स्टेशन से कालिका माता मंदिर के पास ले जाती है जो चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क का हिस्सा है। यह संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) का एक विश्व धरोहर स्थल है। सुविधाओं के उन्नयन और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए निर्माण कार्य जारी था।

पंचमहल जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि क्या ट्रॉली में तय क्षमता से ज्यादा मात्रा में सामान ले जाया जा रहा था या फिर इसकी चेकिंग के दौरान कुछ खामियां पाईं गईं थीं।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version