Homeभारतकटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन, टिकट बुकिंग शुरू,...

कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन, टिकट बुकिंग शुरू, जानें टाइमिंग, स्टॉपेज की पूरी डिटेल

Katra-Srinagar Vande Bharat: भारतीय रेलवे का नेटवर्क लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेलवे की फैसिलिटी पहुंच चुकी है।  रेलवे की ओर से अब कटरा से श्रीनगर जाने के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है।  आईआरसीटीसी ने इस सुपरफास्ट ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी है।  यानी अब आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कटरा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन नंबर 26401 वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग कर सकते हैं।  कितना होगा किराया और कितनी देर में पूरा होगा सफर।  चलिए आपको बताते हैं इस ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी।  

इतना चुकाना होगा किराया

कटरा से श्रीनगर जाने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा शुरू कर दी है।  अब यात्री इस रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे।  आपको बता दें कश्मीर घाटी में चलने वाली यह पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।  इससे ना सिर्फ जम्मू कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।  बल्कि पर्यटकों को भी सफर करने में काफी सहूलियत होगी।  इस ट्रेन के किराए की बात की जाए तो चेयर कार में सफर करने के लिए आपको लगभग 715 रुपए चुकाने होंगे। 

इतना लगेगा समय

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर की दूरी 190 किलोमीटर है।  आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए इस पूरे सफर को महज 3 घंटे में पूरा कर लेंगे।  बता दें श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से सुबह 8 बजे यह ट्रेन चलेगी।  तो वहीं सुबह 11 पर आपको श्रीनगर स्टेशन पहुंचा देगी।  वापसी में बात की जाए तो यह ट्रेन दोपहर 12:45 पर श्रीनगर से चलेगी तो वहीं दोपहर 3:55 पर आपको कटरा पहुंचा देगी।  मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में बाकी के 6 दिन संचालित की जाएगी।  

इस तारीख से शुरू होगी ट्रेन

आपको बता दें श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर स्टेशन के लिए ट्रेन का संचालन 7 जून से यानी शुरू होगा।  यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी सभी दिन चलेगी।  श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह से 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो कि  सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर श्रीनगर स्टेशन पहुंचेगी।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version