Homeभारतमुंबईः पानी की टंकी की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

मुंबईः पानी की टंकी की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुई जब मजदूर इमारत की पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। दम घुटने से वहां मौजूद पांच मजदूर बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक मजदूर का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांडू शेख (38) के रूप में हुई है। वहीं पुरहान शेख (31) की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को पानी की टंकी से बाहर निकाला। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा नागपाड़ा के डिमटीमकर रोड पर स्थित गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास बिस्मिल्लाह स्पेस नामक निर्माणाधीन इमारत में हुआ। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने मजदूरों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच पांच मजदूर मस्तान तालाब के पास, डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग की भूमिगत पानी की टंकी में घुसे थे, जहां दम घुटने से चार की मौत हो गई। पांचवां मजदूर जीवित है और उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टंकी में जहरीली गैस के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version