स्कोप्जः नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइटक्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एशोसिएटेड प्रेस ने आंतरिक मामलों के मंत्री के हवाले से लिखा कि यह घटना एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई। इस दौरान क्लब में हजारों लोग मौजूद थे।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना स्कोप्ज से लगभग 60 मील की दूरी पर स्थित कोकानी कस्बे के डिस्कोथेक में घटी। यहां पर एक संगीत कार्यक्रम में करीब 1,500 लोग जुटे थे।
कोकानी के नाइटक्लब में लगी आग
कोकानी के नाइटक्लब पल्स में आग लगी। यहां पर देश के प्रतिष्ठित हिप-हॉप कलाकार डीएनके की परफॉर्मेंस थी। इस कंसर्ट में अधिकतर युवा जुटे थे।
मीडिया वेबसाइट एसडीके के मुताबिक आग भारतीय समयानुसार करीब तीन बजे लगी। बचावकर्मियों ने बताया कि कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया दुःख
मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के बारे में दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह मैसेडोनिया के लिए एक कठिन और दुख भरा दिन है। इतने सारे युवा लोगों की क्षति अपूरणीय है। परिवारों, प्रियजनों और दोस्तों का दर्द अथाह है।
उन्होंने आगे लिखा “लोग और सरकार इन सबसे कठिन क्षणों में उनकी पीड़ा को कम करने और उनकी मदद करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करेंगे।”
घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैसेडोनिया की स्थानीय मीडिया के अनुमान के मुताबिक, आग लगने का कारण आतिशबाजी उपकरणों के उपयोग को बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब में किसी ने आतिशबाजी कर दी, इस वजह से आग लग गई। आग लगने के कारण क्लब में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग दब गए।