Homeमनोरंजनभारत छोड़ फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' 75 से अधिक देशों...

भारत छोड़ फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 75 से अधिक देशों में होगी रिलीज, जानिए क्यों

मुंबई: पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज टलने के बाद अब यह फिल्म 29 अगस्त को विदेशों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 75 से अधिक देशों में रिलीज होगी, लेकिन भारत इसमें शामिल नहीं है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘अबीर गुलाल’ 29 अगस्त को अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित 75 से अधिक देशों में सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म फवाद खान की नौ साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी मानी जा रही थी, जो अब भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी।

भारत में रिलीज क्यों हुई रद्द?

यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहले 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसका विरोध शुरू हो गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) सहित कई व्यापारिक संगठनों ने भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की अपनी माँग को दोहराया था।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने तो आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था। फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने कहा था, “भारतीय कलाकार अब किसी भी रूप में पाकिस्तानी अभिनेता, गायक या तकनीशियनों के साथ काम नहीं करेंगे। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी यह निर्णय लागू होगा।”

दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी शिविरों पर बड़ी कार्रवाई की जिसके चलते फिल्म की रिलीज को रद्द कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद खान के एक ट्वीट ने भी भारतीय दर्शक काफी नाराजगी जाहिर किये थे।

फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते इसे “शर्मनाक हमला” बताया था। फवाद ने लिखा था,  “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। सभी से एक सम्मानजनक अपील। भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!”

विवाद से पहले, फिल्म के टीजर और गानों को भारतीय दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन हमलों के बाद फिल्म का बहिष्कार करने की माँग उठने लगी थी। अभिनेत्री वाणी कपूर ने लोगों से “कैंसिल कल्चर” का पालन न करने का आग्रह किया था, जबकि अभिनेत्री रिधि डोगरा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म तब साइन की थी, जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य थे। बता दें कि फवाद खान सहित कई पाकिस्तानी अभिनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पहले भी हो चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी कलाकार के कारण किसी फिल्म को भारत में रिलीज होने से रोका गया हो। इससे पहले, पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के कारण भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन 27 जून को इसे विदेशों में रिलीज कर दिया गया था। उस समय दोसांझ ने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के कारण निर्माता पहले ही नुकसान का सामना कर रहे हैं, ऐसे में फिल्म को विदेशों में रिलीज करना उचित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments