Homeसाइंस-टेकदुनियाभर में ठप हुआ माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, तीसरी बार आई बड़ी दिक्कत

दुनियाभर में ठप हुआ माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, तीसरी बार आई बड़ी दिक्कत

नई दिल्लीः माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) सोमवार को तीसरी बार बड़े स्तर पर ठप हो गया, जिससे दुनियाभर में हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Downdetector के अनुसार, पहली बार सर्विस में बाधा भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे आई, इसके बाद शाम 7:00 बजे दूसरी बार और रात 8:44 बजे तीसरी बार समस्या देखी गई। इस आउटेज के कारण कई क्षेत्रों में लोग ऐप और वेबसाइट दोनों तक पहुंच नहीं बना पाए।

इन देशों में सेवा प्रभावित, 40,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

इस आउटेज से अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे बड़े देशों में यूजर्स प्रभावित हुए। 40,000 से अधिक लोगों ने X के काम न करने की शिकायत दर्ज कराई।

Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 प्रतिशत यूजर्स को ऐप में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, 33 प्रतिशत को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हो रही है, जबकि 11% यूजर्स को सर्वर से कनेक्शन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बार-बार ठप होने से यूजर्स की बढ़ी परेशानी

आमतौर पर, जब इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठप होते हैं, तो यूजर्स X पर अपनी शिकायतें पोस्ट करते हैं, लेकिन इस बार खुद X के ठप होने से लोग अपनी परेशानी साझा करने में भी असमर्थ हैं।

इससे पहले दिन में 3:20 बजे भी एक बड़ा आउटेज दर्ज किया गया था, जिसमें 19,000 से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए थे। बार-बार आ रही तकनीकी समस्याओं से यूजर्स में नाराजगी बढ़ रही है, खासकर जब कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अभी भी कई क्षेत्रों में सेवाएं ठप

हालांकि, कुछ क्षेत्रों में सेवा आंशिक रूप से बहाल हो रही है, लेकिन अब भी कई यूजर्स प्लेटफॉर्म एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल, X की ओर से इस आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और यूजर्स लगातार समस्या की रिपोर्ट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version