Friday, October 10, 2025
Homeविश्वएलन मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च विधेयक को बताया 'घिनौना...

एलन मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च विधेयक को बताया ‘घिनौना अपमान’, कहा– ‘जिन्होंने वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए’

वॉशिंगटनः अमेरिका के उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित टैक्स और खर्च बिल की तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस विधेयक को “घिनौना अपमान” (Disgusting Abomination) बताया है और इसे पारित करने वाले सांसदों पर सीधा हमला बोला है।

एलन मस्क ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। मस्क ने लिखा, “मुझे खेद है, लेकिन अब मैं यह और नहीं बर्दाश्त सकता। यह एक बेहद विशाल, शर्मनाक और भ्रष्ट कांग्रेस का खर्च विधेयक है, जो अमेरिकी नागरिकों पर असहनीय कर्ज का बोझ डाल देगा। जिन्होंने इसके पक्ष में मतदान किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए – आप जानते हैं आपने क्या किया।”

ट्रंप से बढ़ते फासले, अब बने विरोध के स्वर

यह बयान एलन मस्क के ट्रंप प्रशासन से आधिकारिक विदाई के कुछ ही दिन बाद आया है। हालांकि, इससे एक हफ्ते पहले ही मस्क ने एक इंटरव्यू में इस बिल को निराशाजनक बताया था और कहा था कि यह डोज की मूल उद्देश्यों को कमजोर करता है। लेकिन अब उनके बयान खुलकर तीव्र आलोचना में बदल गए हैं।

मस्क ने हाल ही में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया, जहां वे संघीय खर्च में कटौती लाने की योजना पर काम कर रहे थे। डोज प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल मात्र 129 दिनों का रहा। 31 मई को उन्होंने यह पद छोड़ दिया था।

विदाई पर ट्रंप ने कहा था कि वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे, पूरी मदद करते हुए। ट्रंप ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस भूमिका के लिए चुना था। राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था और 250 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा भी दिया था।

हालांकि, अब मस्क ट्रंप की आर्थिक नीतियों के सबसे मुखर आलोचकों में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने बिल को केवल “निराशाजनक” कहा था, लेकिन मंगलवार को किए गए पोस्ट को अब तक की सबसे तीव्र प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

एलन मस्क की आपत्तियाँ और चेतावनी

मस्क का कहना है कि ‘बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ अमेरिकी संघीय बजट घाटे को 2.5 ट्रिलियन डॉलर (21.49 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ा देगा और देश को आर्थिक संकट की ओर धकेलेगा। इसके अलावा, बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों और संबंधित टेक्नोलॉजी के लिए मिलने वाली सरकारी सब्सिडी में कटौती का भी प्रस्ताव है, जिससे टेस्ला जैसे व्यवसायों को सीधा नुकसान होगा।

मस्क की नाराजगी सिर्फ अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक, उनका एक बड़ा प्रस्ताव- अमेरिका की एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली को उनके स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क से संचालित करने का सुझाव, हितों के टकराव और तकनीकी जोखिमों के चलते खारिज कर दिया गया था। यह भी मस्क की नाराजगी का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।

मस्क ने केवल आलोचना ही नहीं की, बल्कि चेतावनी भी दी है। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “अगले साल नवंबर में हम उन सभी राजनेताओं को सत्ता से हटाएंगे जिन्होंने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।”

बिल में क्या है खास?

ट्रंप के इस बिल को पिछले महीने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में बेहद मामूली बहुमत से पारित किया गया। यह उनके दूसरे कार्यकाल की अहम नीति मानी जा रही है, जिसमें- 2017 के टैक्स कट्स को आगे बढ़ाना, रक्षा खर्च में बड़ा इजाफा, अवैध प्रवासियों की बड़े पैमाने पर निर्वासन के लिए भारी बजट और अमेरिका के कर्ज की सीमा को 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाना है। इस बिल से अमेरिकी संघीय कर्ज 3.8 ट्रिलियन डॉलर और बढ़ सकता है जो पहले से ही 36.2 ट्रिलियन डॉलर पर है।

मस्क के बयान ने रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी विवाद को हवा दी है। सीनेट के बहुमत नेता जॉन थ्यून ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मस्क दोबारा आकलन कर सही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।” वहीं, बिल के प्रमुख शिल्पकार और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने बताया कि उन्होंने सोमवार को मस्क से 20 मिनट की बातचीत की थी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि “मेरा दोस्त एलन इस पर पूरी तरह गलत है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण शुरुआत है। मुझे दुख है कि उन्होंने यह सार्वजनिक विरोध किया है।”

डेमोक्रेट ने मस्क के बयान को बनाया हथियार, व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

वहीं डेमोक्रेट्स मस्क की टिप्पणी को हथियार बनाकर ट्रंप पर हमला बोल रहे हैं। सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा कि “जब ट्रंप का करीबी और प्रक्रिया का हिस्सा रहे एलन मस्क भी इस बिल को बुरा कह रहे हैं, तो सोचिए यह बिल कितना खराब होगा।”

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मस्क की टिप्पणी को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पहले से जानते हैं कि एलन मस्क इस बिल के बारे में क्या सोचते हैं। इससे राष्ट्रपति की राय नहीं बदलेगी। यह एक बड़ा, सुंदर बिल है और वह इसके साथ बने रहेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा